बाड़मेर ब्यूरो/ सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा
राजस्थान के बेहतरीन गायक कलाकार मोती खान को राजस्थान फिल्म फेस्टिवल 2025 में महाराजा गजसिंह द्वारा सम्मानित किया गया आपको बता दे की सिंगर मोती खान द्वारा फरमाया गया गाना धूसो बाजे सॉन्ग के लिए सम्मानित किया गया और राजस्थान के बेहतरीन कलाकारों में से एक है मोती खान जिनकी आवाज़ का जादू न केवल राजस्थान में चलता है बल्कि पूरे भारत में इनके गांनो को लोग बड़े शौक से सुनते है कलाकार मोती खान की आवाज़ बहुत ही मधुर है ये हर प्रोग्राम में अपनी परफॉर्मेंस देते है मोती खान राजस्थान के कई बड़े प्रोग्रामों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुके है और इनका धूसो बाजे सॉन्ग आज कल बहुत चर्चा में है इनकी विशेषता यह है कि ये गाने को एक अलग अंदाज में पेश करते है जिससे लोगों में इनके गांनो के प्रति एक उत्सुकता रहती है ।