Explore

Search

February 23, 2025 9:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

केंद्रीय कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा…….’8वें वेतन आयोग की सिफारिशों से पहले 2 बार डीए!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बीते जनवरी महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के इंतजार को खत्म करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी थी। इस वेतन आयोग के बारे में सरकार ने डिटेल जानकारी नहीं दी है लेकिन इससे केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ सकती हैं। केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद उनकी सैलरी में दोगुना से भी अधिक इजाफा होगा। इसके अलावा महंगाई भत्ते पर भी फैसला संभव है। हालांकि, भत्ते पर वेतन आयोग किस तरह की सिफारिश करेगा की नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे……..’कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर निकलते हैं!

कितना है महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) फिलहाल 53 फीसदी मिलता है। 8वां वेतन आयोग लागू होने से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को दो महंगाई भत्ते और मिलेंगे। अगर 4-3 फीसदी के हिसाब से दो बार बढ़ोतरी होती है तो भत्ता बढ़कर 60 फीसदी हो जाएगा। कहने का मतलब है कि जब नए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी तो महंगाई भत्ता संभवत: 60 फीसदी तक पहुंच चुका होगा।

घर बैठे तुरंत पाएं ₹10 लाख तक का लोन!
जल्द होगा ये ऐलान

आठवें वेतन आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों के नामों की घोषणा तथा आयोग के समक्ष विचारणीय बिन्दुओं के बारे में सूचना जल्द जारी करेगी। बता दें कि सातवें वेतन आयोग 2016 में गठित किया गया था। उन्होंने कहा कि आठवें आयोग की सिफारिशों को 2026 में सातवें वेतन आयोग के समाप्त होने के बाद लागू की जाएंगी। प्रधानमंत्री ने उससे पर्याप्त समय पहले नये वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया है।

केन्द्रीय कर्मियों के वेतनमानों और भत्तों की समीक्षा के लिये समय पर गठित किये जाने वाले वेतन आयोग के क्रम में नये वेतन आयोग की सिफारिशों से करीब 50 लाख केन्द्रीय कर्मियों को फायदा होगा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर