Explore

Search

February 6, 2025 4:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

Crime News: उधारी न चुकानी पड़े इसलिए की थी अहमदाबाद के सर्राफा व्यापारी की हत्या, कार भी लूटी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उदयपुर 5 फरवरी। जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के नाकोड़ा नगर में मंगलवार शाम पुलिस को मिली एक अज्ञात व्यक्ति की लाश के ब्लाइंड मामले में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने न सिर्फ अज्ञात मृतक की पहचान की अपितु इतने कम समय में हत्या के आरोपी विक्रम सोनी पुत्र ख्याली लाल निवासी गांव गुडा, नाथद्वारा जिला राजसंमद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने उधारी न चुकाने की नीयत से अहमदाबाद निवासी सर्राफा व्यापारी की हत्या की थी।

     एसपी योगेश गोयल में बताया कि मंगलवार शाम नाकोडा नगर, मेघा आवास के पास, प्लानिगं में रोड पर एक व्यक्ति की खुन से लथपथ लाश पडी होने की सूचना पर एसएचओ राजेन्द्र सिंह चारण तुरन्त मय टीम के घटनास्थल पर पहुचे। मौके पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी हुई थी, जिसकी किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमबीजी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाअनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

     घटना की गंभीरता को देखते हुए ब्लाइंड मर्डर के खुलासे एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी गोयल द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश देकर एएसपी उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ राजेन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व में थाना प्रताप नगर एवं साइबर सेल से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अज्ञात मृतक एवं अज्ञात आरोपी का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आस-पास 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा को चैक किया एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक माध्यम व आसूचना के सहयोग से गोपनीय सूचना एकत्रित की।

      घटना के मात्र 12 घन्टे के अन्दर मृतक एवं मुल्जिम को ट्रेस आउट किया गया। मृतक की पहचान अहमदाबाद, गुजरात निवासी सोने चांदी के व्यापारी हेमंत ओसवाल पुत्र मोती लाल के रूप में की गई। जांच में सामने आया कि व्यापारी हेमंत से पूर्व में नाथद्वारा निवासी विक्रम सोनी द्वारा चांदी खरीदी गई थी, जिसकी रकम के लिए व्यापारी उदयपुर आया था।  

     आरोपी को उधारी न चुकानी पड़े, इसके लिए उसने व्यापारी की हत्या की और कार लूट ले गया। यह जानकारी सामने आने पर टीमों ने तत्परता से कार्रवाई कर मात्र 24 घंटे के अंदर पूरी घटना का खुलासा कर आरोपी विक्रम सोनी को गिरफ्तार किया गया। मामले में व्यापारी की कार बरामद कर अभियुक्त से विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर