Cyber Attack On WhatsApp: दुनिया की सबसे प्रचलित मैसेजिंग एप्प WhatsApp पर साइबर अटैक हुआ है। इसकी जानकारी खुद META ने दी है।सात ही दुनियाभर के कई लोगों के अकाउंट को भी हैक किया गया है। META लगातार इस मामले पर काम कर रहा है। Meta ने इस साइबर अटैक को लेकर आरोप लगाए हैं कि Paragon के सर्विलांस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है, जिसका नाम Graphite है। WhatsApp के मालिक Meta ने बताया कि इस साइबर अटैक में करीब 90 लोगों को शिकार बनाया है। ये सभी 20 अलग-अलग देशों के रहने वाले हैं। जिसके WhatsApp अकाउंट को हैक किया गया है, उसमें पत्रकार और सिविल सोसायटी के लोग शामिल हैं। हालांकि, इसके पीछे हैकर की मंशा क्या है, इसका पता नहीं चल पाया है।
10 महीने के बच्चे में पाया गया संक्रमण…….’देश में HMPV Virus का एक और मामला आया सामने……
ऐसे बने शिकार
गौरतलब है कि हैकरों ने दुनियाभर के चंद चुनिंदा लोगों को ही इसका निशाना बनाया है। WhatsAppपर हुए साइबर हमले में कुल 90 लोगों को शिकार बनाया गया है। META के अनुसार, Paragon के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। बता दें, Paragon Solution और Graphite जीरो क्लिक टेकनीक पर काम करता है। आसान भाषा में समझे तो ये वायरस बिना किल्क किए ही डिवाइस में पहुंच जाता है औऱ डेटा में सेंधमारी करता है। इस पूरी प्रक्रिया में मोबाइल मालिक को इसकी कानों-कान खबर नहीं होती है।
Gmail यूजर्स को मिली वार्निंग
Whatsapp पर हुए साइबर हमले ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। यह पहली बार जब WhatsApp को हैक करने की शपल कोशिश की गई। इस बीच Gmail की ओर से भी अपने यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि GMAILके दुनियाभर में 2500 करोड़ यूजर्स हैं। बता दें, Gmail यूजरबेस बहुत ही बड़ा है। Gmail पर लोग कई अहम जानकारियां साझा करते हैं या फिर सुरक्षित करके रखते है। ऐसे में अगर Gmail पर साइबर अटैक होता है तो आपके बैंक अकाउंट खाली होने से लेकर बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।