Explore

Search

October 16, 2025 3:13 am

गौभक्तों द्वारा मौनी अमावस्या पर गौवंश को कराया लापसी का भोजन” श्री गौमाता गौशाला संस्थान गडरा में गौ सेवकों ने किया गौदान ।

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा

गौभक्तों द्वारा मौनी अमावस्या पर गौवंश को कराया लापसी का भोजन

श्री गौमाता गौशाला संस्थान गडरा में गौ सेवकों ने किया गौदान

धोरीमन्ना उपखण्ड के गांव गडरा खिचङान में संचालित श्री गौमाता गौशाला में मौनी अमावस्या के अवसर पर गौभक्तों द्वारा लगातार तीन दिन तक लापसी बनाकर सभी गौवंश को भोजन कराकर मानवता का संदेश दिया।संस्थान के मीडिया प्रभारी जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि श्री गौमाता गौशाला संस्थान गडरा में लगभग तीन सौ गौवंशों की सेवा व सुरक्षा की जाती है हर दिन कोई न कोई भामाशाह लापसी बनाकर गौवंश को सर्दी के मौसम में अमृत भोजन कराते हैं।मौनी अमावस्या के पहले दिन लुम्बाणी ढाका परिवार गडरा,कोजा व भलीसर ने मिलकर तीन क्विंटल की लापसी बनाई, दूसरे व तीसरे दिन तीन क्विंटल लापसी सुनील,गोपाल,सुखराम,हनुमान,रूगनाथ,लादूराम,मंगलाराम,किशनाराम,रुपाराम,मोहनलाल भादू,भगवानाराम,श्रीराम,जगदीश खिचड़,बालूराम ढाका ने मिलकर बनाई।व्यवस्थापक बाबुलाल खिचङ ने बताया कि जो भी गौभक्त गौमाता के लिए लापसी का भोजन देना चाहता है उसे संस्थान द्वारा हर सुविधा उपलब्ध कराई जाती है और वे पूरे परिवार सहित गौशाला पधारकर गौवंश को लापसी व हरे-सूखे चारे का भोजन करा सकते हैं।हर अमावस्या को संस्थान द्वारा आम बैठक आयोजित की जाती है जिसमें आस पास के गौभक्त भाग लेते हैं और गौवंश की सेवा के लिए चर्चा होती है।

Journalist Surendra Rajpurohit
Author: Journalist Surendra Rajpurohit

Journalist, Writer, Social worker

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर