सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा
जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर रड़वा गांव में राजपुरोहित समाज में सतीयों माता मंदिर व हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ शुभारंभ 51 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर रड़वा गांव के चारों और से परिक्रमा करते हुए हनुमान जी के मंदिर पर समापन हुआ जल यात्रा में महंत श्री 1008 महामंडलेश्वर निर्मल दास जी महाराज ने कहां है कि समाज को धर्म और रक्षा के प्रति कार्य करना चाहिए सुखेदव सिंह राजपुरोहित रड़वा ने बताया है कि रात्रि में भजन संध्या होगी और बोलियो का कार्यक्रम होगा शुक्रवार सुबह मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कलश शुभ मुहूर्त एव महाप्रसादी होगी भजन गायक स्थानीय एवं देसी कलाकार रहेंगे साथ ही सुबह के कार्यक्रम में समाज के आदरणीयगण साधु संत व बाड़मेर से गौ सेवक सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा भी मौजूद रहे ।।






