Explore

Search

November 15, 2025 4:14 pm

Share Market Live Updates: सेंसेक्स 76500 के पार……’बजट 2025 से पहले शेयर मार्केट में बहार……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बजट 2025 से पहले शेयर मार्केट में रौनक बढ़ गई है। सेंसेक्स 472 अंक ऊपर 76373 के लेवल पर है। वहीं, निफ्टी 156 अंकों की बढ़त के साथ 23113 पर है। एनएसई पर 2233 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। जबकि, 406 लाल और 62 में कोई बदलाव नहीं है। 149 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है तो 75 में लोअर सर्किट।

शेयर मार्केट अभी हरे निशान पर है और सेंसेक्स 386 अंक ऊपर 76288 के लेवल पर है। निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 126 अंक ऊपर 23080 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स में बजाज ऑटो 3.83, बीईएल 2.79, ट्रेंट 2.62, विप्रो 1.89 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे……..’कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर निकलते हैं!

शेयर मार्केट की शुरुआत आज भी हरे रंग के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236 अंक ऊपर 76138 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 69 अंकों की बढ़त के साथ 23026 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

ग्लोबल मार्केट्स में तेजी के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। बता दें मंगलवार को घरेलू इक्विटी बाजार में दो दिन की गिरावट के बाद रिकवरी रैली देखी गई। सेंसेक्स 535.24 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 75,901.41 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 128.10 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 22,957.25 पर बंद हुआ।

वॉल स्ट्रीट पर एशियाई बाजारों में बुधवार को रात भर की तेजी के चलते बढ़त दर्ज की गई, जबकि एशिया के कई बाजार चंद्र नववर्ष की छुट्टी के कारण बंद रहे। जापान का निक्केई 225 0.62 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.39 प्रतिशत बढ़ा।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 23,028 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 50 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट

अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को आए भूचाल के बाद मंगलवार को रौनक लौट आई। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 136.77 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 44,850.35 पर बंद होने में कामयाब रहा। जबकि एसएंडपी 500 55.42 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 6,067.70 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 391.75 अंक या 2.03 प्रतिशत चढ़कर 19,733.59 बंद हुआ।

एनवीडिया के शेयर चढ़े

एनवीडिया शेयर की कीमत में 8.9 प्रतिशत, ऐप्पल के शेयरों में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि माइक्रोसॉफ्ट के शेयर की कीमत 2.9 प्रतिशत बढ़ी। रॉयल कैरेबियन शेयरों में 12 प्रतिशत, बोइंग स्टॉक में 1.5 प्रतिशत और जनरल मोटर्स के शेयर की कीमत में 8.9 प्रतिशत की गिरावट आई।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर