Explore

Search

November 15, 2025 5:47 pm

राजकोट में हार के बीच मचा ‘हाहाकार’………’संजू सैमसन ने घूंसा मारा, हार्दिक पंड्या ने बैट फेंक दिया……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

संजू सैमसन ने घूंसा मारा, हार्दिक पंड्या ने बैट फेंक दिया. अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा बताकर हम किसी लड़ाई की घटना का जिक्र कर रहे हैं तो आप गलत है. क्योंकि ये तो बस एक्शन का रिएक्शन है. वो एक्शन जो राजकोट में हुआ और उस पर संजू और हार्दिक का रिएक्शन दिखा. हम जिस एक्शन की बात कर रहे हैं वो राजकोट T20 में इन खिलाड़ियों के आउट होने से जुड़ा है. अपना-अपना विकेट गिरने के बाद गुस्से में आकर संजू ने घूंसा मारने जैसा रिएक्ट किया तो हार्दिक अपना बल्ला ही फेंकते दिखे.

क्या बिग बॉस 18 के बाद अब होने वाला है धमाल……’रजत दलाल और एल्विश यादव का मिलन……

क्यों आया सैमसन और हार्दिक को गुस्सा?

अब सवाल है कि संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या को इतना गुस्सा क्यों आ गया? तो इसके पीछे भी वजह है. और, वो ये कि दोनों ही खिलाड़ी अपनी नाकामी से खुश नहीं थे. राजकोट T20 में सैमसन का अच्छा करने का एक और प्रयास असफल रहा था. तो वहीं हार्दिक बतौर सीनियर प्लेयर टीम के लिए अपनी भूमिका नहीं निभा सके थे. ऊपर से उन्होंने थोड़ी धीमी इनिंग भी खेली थी.

संजू सैमसन ने क्यों मारा घूंसा?

राजकोट T20 में सैमसन का विकेट जोफ्रा आर्चर ने लिया. आउट होने के बाद वो इतने नाराज दिखे कि घूंसा मारने जैसा रिएक्शन दिया. दरअसल, वो पंच मारकर खुद पर झल्ला रहे थे. और, इसलिए क्योंकि हर मैच में एक ही जैसी गलती कर आउट हो रहे थे. कोलकाता और चेन्नई में खेले पहले और दूसरे T20 की तरह सैमसन राजकोट में भी शॉर्ट बॉल का ही शिकार बने.

हार्दिक पंड्या ने क्यों फेंका बल्ला?

हार्दिक पंड्या ने राजकोट T20 में आउट होने के बाद अपना बल्ला ही फेंक दिया. उनका विकेट ओवर्टन ने लिया था. हार्दिक का इस तरह से अपने गुस्से के इजहार की वजह थी. और, वो ये कि एक तो उन्होंने कोई ज्यादा तेज तर्रार इनिंग नहीं खेली और दूसरे वो टीम को जीत की दहलीज के पार भी नहीं ले जा सके. 35 गेंदों पर 114 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाने वाले हार्दिक जब आउट हुए टीम इंडिया को 11 गेंदों पर जीत के लिए 41 रन बनाने थे.

राजकोट T20 में टीम इंडिया की हार

टॉप ऑर्डर में सैमसन और मिडिल ऑर्डर में हार्दिक जैसे T20 एक्सपर्ट की असफलता ने भारत को राजकोट T20 में हार के मुंह में धकेलने में अहम योगदान दिया, जिससे भारतीय टीम के T20 सीरीज जीतने का इंतजार बढ़ गया.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर