Explore

Search

February 4, 2025 3:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

बोले- संभाजी महाराज से बड़ा कुछ नहीं…..’राज ठाकरे से मिले ‘छावा’ के डायरेक्टर, हटाया डांस सीन…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘छावा’ रिलीज से पहले चर्चा में है. जबसे लुक पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हुआ है, विक्की की फिल्म को लेकर जोर शोर से बातें हो रही हैं. मूवी 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. लेकिन इससे ‘छावा’ को विवादों का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म के कुछ सीन्स पर बवाल मचा है.

ट्रेलर में एक सीन है जहां छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में दिखे विक्की को महाराष्ट्र का लोकनृत्य लेजिम डांस करते देखा गया. इस पर आपत्ति उठने के बाद डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने MNS चीफ राज ठाकरे से मुलाकात की, ताकि किसी नतीजे से पहुंचा जा सके. छावा को लेकर चल रहे विवाद शांत हों. इस मुलाकात के बाद डायरेक्टर ने बताया मीटिंग में किन मुद्दों पर बात हुई.

Cloves Benefits & Disadvantages: जानिए कौन हैं ये लोग……’लौंग सर्दियों के लिए है फायदेमंद पर इन लोगों के लिए हानिकारक……

फिल्म से लेजिम डांस हटाने को तैयार डायरेक्टर

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने कहा- मैं राज ठाकरे से मिला. वो अच्छे रीडर और गहन अध्ययन करने वाले व्यक्ति हैं. इसलिए मैंने उनसे सुझाव और गाइडेंस ली है. उनके कहे हुए शब्द मेरे लिए बहुत मददगार साबित हुए. उनसे मिलने के बाद मैंने फिल्म से उन सीन्स को हटाने का फैसला किया है जहां संभाजी महाराज को लेजिम (Lezim) नृत्य करते हुए दिखाया गया है. लेजिम नृत्य को फिल्म से हटाना कोई बड़ी बात नहीं है. संभाजी महाराज उस लेजिम नृत्य से बहुत बड़े हैं. इसलिए हम उन सीन्स को फिल्म से हटाने जा रहे हैं.

जब संभाजी महाराज ने बरहानपुर पर हमला किया था उनकी उम्र महज 20 साल थी. हमने शिवाजी सावंत की किताब छावा के राइट्स लिए हुए हैं. किताब में लिखा है कि संभाजी महाराज होली के त्योहार में शामिल होते थे. वे आग से नारियल निकालते थे. इसलिए हमने सोचा तब संभाजी महाराज सिर्फ 20 साल के थे. तो यकीनन ही लेजिम लोकनृत्य भी करते होंगे. और क्यों नहीं? लेजिम लोकनृत्य मराठा संस्कृति का एक हिस्सा है. यह हमारा पारंपरिक नृत्य है. लेकिन अगर किसी को उन डांस मूव्स और लेजिम नृत्य की वजह से ठेस पहुंचती है तो हम वो सीन हटा देंगे. क्योंकि हमारे लिए लेजिम नृत्य छत्रपति संभाजी महाराज से बड़ा नहीं है.

दूसरी तरफ, महाराष्ट के मंत्री उदय सामंत ने छावा को रिलीज से पहले एक्सपर्ट्स को दिखाने की मांग की है. ताकि आपत्तिजनक दृश्यों को पहले ही हटाया जा सके. उन्होंने मेकर्स को चेतानावी देते हुए कहा मराहाज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मालूम हो, छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजीरादे छत्रपति ने फिल्म को रिलीज से पहले देखने की इच्छा जताई है ताकि गलतियों को दूर किया जा सके.

बात करें फिल्म की तो, इसमें विक्की ने संभाजी महाराज, रश्मिका ने महारानी येसुबाई और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का रोल प्ले किया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर