Explore

Search

February 4, 2025 10:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

देखते ही पुलिस बोली, तुम तो……’महाकुंभ में पाप धोने गया शख्स, संगम में लगाने वाला था डुबकी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रयागराज. महाकुंभ में करोड़ों लोग संगम स्नान करने जा रहे हैं. इसी के चलते एक युवक भी अपने पाप को धुलने के लिए संगम में स्नान करने महाकुंभ पहुंचा. युवक भीड़ में छुपते-छुपाते जैसे ही संगम के पास पहुंचा और डुबकी लगाने के लिए गया, तभी उसे पुलिस ने देख लिया और संगम नहाने से पहले पकड़ लिया. जिसके बाद संगम के घाट पर सन्नाटा छा गया. दरअसल, पकड़ा गया युवक शराब तस्कर था और पुलिस उसे डेढ़ साल से ढूंढ़ रही थी. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

स्काई फाॅर्स : भारतीय वायुसेना के शौर्य का जश्न,एक ब्लॉकबस्टर फिल्म!

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पकड़े गए युवक का नाम प्रवेश यादव बताया जा रहा है और वह शराब तस्कर बताया जा रहा है और वह रहने वाला राजस्थान के अलवर जिले का है. पकड़ा गया युवक काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. युवक पर आरोप है कि वह 29 जुलाई 2023 को अपने साथियों के साथ मिलावटी शराब को साथ लेकर जा रहा था, तभी इसकी जानकारी पुलिस को लगी, पुलिस ने भदोही जिले से आरोपी प्रवेश के साथी को तो पकड़ लिया लेकिन यह वहां से पुलिस को चकमा देकर बच निकला.

पुलिस को चकमा देने के बाद युवक छुपकर रह रहा था. लगभग डेढ़ साल बीत जाने के बाद युवक ने महाकुंभ में जानें का प्लान किया और सोचा कि इतना लंबा समय बीत गया अब तो पुलिस भूल भी गई होगी और महाकुंभ की भीड़ में कौन ही मुझे पहचान सकेगा, आरोपी युवक ने प्लान तो सही सोचा लेकिन यूपी पुलिस ने उसके प्लान पर पानी फेर दिया और उसे संगम स्नान से पहले ही धर दबोचा.

पकड़े गए शराब तस्कर के बारे में भदोही के एसपी अभुमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी प्रवेश यादव राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है और वह डेढ़ साल से फरार चल रहा था. एसपी ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि 29 जुलाई 2023 को वाहनों की चेकिंग के दौरान अलवर से बिहार तस्करी के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से मिलावती शराब ले जाई जा रही थी. तभी पुलिस ने तस्कर प्रदीप यादव और राज दोमोलिया को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तभी मौके से प्रवेश यादव भाग गया था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर