Explore

Search

February 4, 2025 10:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Dividend Stocks: Wipro, BPCL समेत ये नाम हैं लिस्ट में…….’नए सप्ताह में कौन से शेयर करेंगे एक्स-डिविडेंड और एक्स-बोनस ट्रेड…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

27 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में कई कंपनियों के शेयरों के लिए डिविडेंड, बोनस और स्प्लिट को लेकर रिकॉर्ड डेट है। उस तारीख को ये शेयर एक्स-डिविडेंड, एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड करने वाले हैं। लिस्ट में विप्रो, तानला प्लेटफॉर्म्स, BPCL, श्रीराम फाइनेंस, टोरेंट फार्मा, कोल इंडिया, टिप्स म्यूजिक जैसे नाम शामिल हैं। रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होते हैं, वे डिविडेंड, बोनस पाने के हकदार होते हैं। नए सप्ताह में कौन सी तारीख पर कौन से शेयर कौन सा ट्रेड करेंगे, आइए जानते हैं.

Hair Day & Cancer: क्या हेयर डाई और स्ट्रेटनिंग से हो सकता कैंसर…….’हेयर ट्रीटमेंट और कैंसर के बीच क्या संबंध है…..

27 जनवरी

Kei Industries ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹4 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और Tanla Platforms ने ₹6 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। दोनों कंपनियों के शेयर 27 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। साथ ही Shraddha Prime Projects के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे। कंपनी हर एक मौजूदा शेयर पर 1 नया शेयर फ्री देगी।

28 जनवरी

वित्त वर्ष 2025 के लिए Mangalam Industrial Finance ₹0.01 प्रति शेयर Tips Music 3 रुपये प्रति शेयर Wendt (India) ₹30 प्रति शेयर, आईटी कंपनी Wipro ₹6 प्रति इक्विटी शेयर और Zensar Technologies ₹2 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली हैं। इन सभी कंपनियों का शेयर 28 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। इसके अलावा Mazda Ltd का शेयर एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेगा। 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूटने वाला है।

29 जनवरी

Bharat Petroleum Corporation Ltd (BPCL) ने ₹5 प्रति शेयर और MPS ने ₹33 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इनके शेयर 29 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। साथ ही Technopack Polymers स्टॉक एक्स-बोनस ट्रेड करेगा। कंपनी हर एक मौजूदा शेयर पर 1 नया शेयर फ्री देगी।

30 जनवरी

Accelya Solutions India, Balkrishna Industries, Coforge, HUDCO, Siemens और Transport Corporation Of India के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले हैं। साथ ही Indraprastha Gas Ltd का शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेगा। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को हर एक मौजूदा शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर देने वाली है।

31 जनवरी

Automobile Corporation Of Goa, Coal India, Emerald Finance, Gothi Plascon (India), Indian Energy Exchange, Persistent Systems, Route Mobile, Shriram Finance और Torrent Pharmaceuticals के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा JBM Auto, Kiduja India, Mohite Industries और Senco Gold के शेयर एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे। JBM Auto का 2 रुपये फेस वैल्यू का एक शेयर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में, Kiduja India का 10 रुपये फेस वैल्यू का एक शेयर 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 शेयरों में, Mohite Industries का 10 रुपये फेस वैल्यू का एक शेयर 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 शेयरों में और Senco Gold का 10 रुपये फेस वैल्यू का एक शेयर 5 रुपये फेस वैल्यू के 2 शेयरों में टूटने वाला है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर