Explore

Search

October 29, 2025 9:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बिग बॉस सीजन 18: तलाक के बाद हुआ अफेयर, पति को कहा ‘शुक्रिया’ बिग बॉस विनर करणवीर मेहरा की दूसरी पत्नी निधि सेठ ने फिर की शादी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिग बॉस सीजन 18 के विनर करणवीर मेहरा बन चुके हैं. उनके बाहर आते ही उनकी दूसरी एक्स पत्नी निधि सेठ ने शादी कर ली. तलाक के दो साल बाद उन्होंने दूसरी शादी की. एक्ट्रेस ने दो साल तक संदीप कुमार को डेट करने के बाद उनके साथ बाकी की जिंदगी बीताने का फैसला किया. निधि और करण साल 2023 में अलग हुए थे. तलाक के बाद उनका अफेयर संदीप के साथ शुरू हुआ और फिर दोनों ने शादी का फैसला किया. उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

करणवीर मेहरा से तलाक होने के बाद निधि सेठ बेंगलुरु चली गई थीं और वहीं वह संदीप कुमार को डेट करने लगी थीं. दो साल रिलेशन में रहने के बाद अब उन्होंने इनसे शादी की. जिसकी दो तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है.

पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे……..’कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर निकलते हैं!

निधि ने लिखा स्पेशल पोस्ट

निधि ने शादी के बाद दो तस्वीरों को शेयर किया और लिखा, ‘आपने मुझे दिखाया है कि प्यार कोई संघर्ष नहीं बल्कि एक खूबसूरत जर्नी है. हमारी शादी में हमेशा ‘मैं’ से ऊपर ‘हम’ होता है. आपकी अटूट निष्ठा और देखभाल मुझे आजादी महसूस कराती है. मुझे विश्वास है कि हमारा बंधन हर दिन मजबूत होता जा रहा है. पिछले दो सालों से आपने यादों को खजाने में बदल दिया है और हर खुशी और चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे. मैं आपके समर्थन, दयालुता और हमारे द्वारा साझा किए गए खूबसूरत रिश्ते के लिए आभारी हूं. मेरी चट्टान बनने के लिए, मुझे ‘हाँ’ कहने के लिए और मेरे जीवन को प्यार से भरने के लिए धन्यवाद.’

करणवीर से शादी को बताया था गलती

करणवीर मेहरा ने दूसरी शादी निधि सेठ से की थी. हाल ही में दिए ओक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस फैसले को गलती करार दिया था. उन्होंने कहा था कि करण से शादी का फैसला मेरे जीवन का सबसे बड़ी गलती थी. जब मुझे अहसास हुआ कि ये गलत हो रहा है तो मैंने आगे बढ़ने का फैसला लिया. मेरा परिवार मेरा साथ खड़ा है और लाइफ में इससे ज्यादा क्या चाहिए.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर