Explore

Search

November 27, 2025 5:36 pm

महिला टीचर बोली- वीडियो एडिट किया हुआ…….’अश्लील वीडियो हुआ था वायरल…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

चित्तौड़गढ़ के गंगरार उपखंड क्षेत्र के एक गांव में प्रिंसिपल और महिला टीचर के अश्लील वीडियो वायरल के मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला किया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र कुमार शर्मा ने निलंबित प्रिंसिपल और महिला टीचर को राजकार्य से.

डीईओ प्रारंभिक के निकाले गए आदेश में बताया गया कि प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन 20 जनवरी तक भी उन्होंने जांच कमेटी के सामने अपना जवाब पेश नहीं किया। वहीं, महिला टीचर ने वीडियो में खुद के होने की बात कही। साथ ही, वीडियो को एडिट किया हुआ बताया। लेकिन जांच में वीडियो असली साबित हुआ। दोनों के अनैतिक आचरण को देखते हुए उनके खिलाफ टर्मिनेट करने का आदेश निकाल गया।

बेहद फायदेमंद……’फैटी लिवर में इन सब्जियों का जूस है……

प्रिंसिपल ने नहीं दिया स्पष्टीकरण

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को गंगरार के एक गांव के राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल और महिला टीचर का वीडियो वायरल हुआ। दोनों ने स्कूल में ही प्रिंसिपल के ऑफिस में ही अनैतिक हरकत की। जिसके कारण शिक्षा विभाग की काफी बदनामी हुई है। दोनों को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया था। शिक्षा विभाग द्वारा गठित टीम के सामने पेश होकर 20 जनवरी को दोनों को स्पष्टीकरण देना था। प्रिंसिपल ने टीम के सामने अपना कोई भी स्पष्टीकरण पेश नहीं किया।

टीम ने जांच में वीडियो को सही पाया

वहीं, महिला टीचर ने टीम के सामने ये स्वीकार किया है कि वीडियो में दिखने वाली महिला वह खुद है। लेकिन वीडियो एडिट किया हुआ है। जब जांच टीम ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच की तो पाया कि यह वीडियो सही है और उसमें सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और महिला टीचर ही है। वीडियो भी प्रिंसिपल के ऑफिस का ही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों को टर्मिनेट किया गया है। राजेंद्र कुमार शर्मा ने अपने आदेश में यह बताया है कि प्रिंसिपल के खिलाफ उनके अनैतिक आचरण को देखते हुए एकतरफा फैसला लिया गया है।

‘टीचर्स को उच्च चरित्रवान होना चाहिए’

DEO राजेंद्र शर्मा ने कहा कि यह एक गरिमामयी पद है और उन्होंने बच्चों, उनके पेरेंट्स का भरोसा भी तोड़ा है। इस हरकत से शिक्षा विभाग की छवि पूरे देश और प्रदेश में धूमिल हुई। दोनों एक लोकसेवक है और टीचर्स है। इसके बावजूद भी यह हरकत स्कूल में ही की गई है। टीचर्स का उच्च चरित्रवान, सदाचारी, नैतिक दृष्टि से सबल और आदर्श व्यक्तित्व का होना जरूरी है। इससे स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ-साथ पेरेंट्स के विश्वास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर