Explore

Search

October 8, 2025 8:05 pm

Market Valuation of Top Companies: दो IT कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान………’टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹1.71 लाख करोड़ घटा….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 1.71 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान IT क्षेत्र की कंपनियों इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ। पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 759.58 अंक या 0.98 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228.3 अंक या 0.97 प्रतिशत टूटा।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, HDFC Bank, ICICI Bank, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 1,71,680.42 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप बढ़ गया।

चीन में फैले HMPV वायरस पर भारत में एडवाइजरी……..’सांस संबंधी लक्षणों की बारीकी से निगरानी……

6 कंपनियों में से किसको कितना नुकसान

इंफोसिस का मार्केट कैप 62,948.4 करोड़ रुपये घटकर 7,53,678.38 करोड़ रुपये रहा गया। इसी तरह TCS का मार्केट कैप 50,598.95 करोड़ रुपये घटकर 14,92,714.37 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 20,605.92 करोड़ रुपये घटकर 5,53,152.52 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 16,005.84 करोड़ रुपये घटकर 8,65,495.17 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 15,640.8 करोड़ रुपये घटकर 12,51,799.81 करोड़ रुपये और ITC का मार्केट कैप 5,880.51 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,50,702.93 करोड़ रुपये रह गया।

बाकी 4 कंपनियों को कितना फायदा

इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 79,773.34 करोड़ रुपये बढ़कर 17,60,967.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 18,697.08 करोड़ रुपये बढ़कर 6,81,930.22 करोड़ रुपये, LIC का 9,993.5 करोड़ रुपये बढ़कर 5,40,724.05 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मार्केट कैप 7,080.98 करोड़ रुपये बढ़कर 9,27,014.97 करोड़ रुपये हो गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और LIC का स्थान रहा।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर