Explore

Search

October 9, 2025 1:33 am

अब नाम में सुधार और अकाउंट ट्रांसफर करना हुआ आसान………’EPFO के सदस्यों के लिए खुशखबरी!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब ईपीएफओ सदस्य अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे नाम और अन्य विवरणों में सुधार आसानी से कर सकेंगे. यह घोषणा शनिवार को केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई.

सरकार ने ईपीएफओ में कई सुधार लागू किए हैं, जिसके माध्यम से सदस्य अब ईपीएफओ के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी में स्वयं ही बदलाव कर सकेंगे. पहले, जब भी किसी सदस्य को अपनी जानकारी में बदलाव करवाना होता था, तो उन्हें एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था.

Cloves Benefits & Disadvantages: जानिए कौन हैं ये लोग……’लौंग सर्दियों के लिए है फायदेमंद पर इन लोगों के लिए हानिकारक……

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री, मनसुख मांडविया ने कहा, “ईपीएफओ के 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं. पहले, जब भी किसी सदस्य को कोई बदलाव करवाना होता था, तो उन्हें एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. लेकिन अब, ईपीएफओ में सुधार लागू कर दिया गया है. इसके बाद, सदस्य अब बिना किसी बाहरी सहायता के अपनी जानकारी में आसानी से बदलाव कर सकेंगे.

मांडविया ने आगे कहा, “ईपीएफओ के पास नाम और अन्य जानकारियों में बदलाव से जुड़ी लगभग 8 लाख शिकायतें आई हुई हैं. इस बदलाव से इन सभी शिकायतों का जल्द समाधान हो सकेगा. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने ईपीएफओ अकाउंट ट्रांसफर को भी आसान बनाने के लिए सुधार लागू किए हैं. अब, सदस्य आसानी से ओटीपी के माध्यम से एक संगठन से दूसरे संगठन में अपने ईपीएफओ अकाउंट को ट्रांसफर कर पाएंगे. पहले यह प्रक्रिया काफी लंबी थी.

इस महीने की शुरुआत में, ईपीएफओ ने घोषणा की थी कि उसने देशभर में अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट्स सिस्टम (सीपीपीएस) का रोलआउट पूरा कर लिया है. इससे 68 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा. इस नए सिस्टम के साथ, लाभार्थियों को किसी भी बैंक से पेंशन निकालने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, पेंशन शुरू होने के समय सत्यापन के लिए लाभार्थी को अब बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी. यह कदम उन पेंशनभोगियों के लिए राहत भरा होगा, जो सेवानिवृत्ति के बाद अपने गृहनगर चले जाते हैं और वहीं पर अपना जीवन व्यतीत करते हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर