Explore

Search

February 24, 2025 8:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्लास्टिक की बोतल के कैप से बनी दस बैंच निगम मुख्यालय सहित जोन कार्यालयों में होगी स्थापित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, 17 जनवरी। नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर शुक्रवार को बिसलेरी इन्टरनेशनल प्रा0 लि0 के CSR Initiative बैंच ऑफ ड्रीम्स कार्यक्रम के तहत 10 बैंच नगर निगम ग्रेटर को भेंट की गई। इस अवसर पर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बिसलेरी इन्टरनेशनल के CSR के हैड श्री बायजू कुरियन एवं प्रोजेक्ट कोडिनेटर श्री विनी भारद्वाज सहित उपायुक्त उद्यान श्रीमती नेहा मिश्रा सहित अधिकारी मौजूद रहे। Bottles for Change के (बैंच ऑफ ड्रीम्स) कार्यक्रम के तहत एडंवास टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुये एक बैंच लगभग 60 किलो रिसाइकिल प्लास्टिक बोतल के ढक्कनों का उपयोग करके तैयार की गई है जिसमें कचरे को टिकाउ फर्नीचर में बदलने के लिये उन्नत तकनीक का उपयोग किया गया है सबसे खास बात यह है कि इन बैंचों पर पेन्टिंग बनाई गई है यह पेन्टिंग (MFPA) माउथ एंड फुट पेन्टिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के दिव्यांग प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा मुंह एवं पैर का उपयोग करते हुये बनाई गई है।

आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि इन बैंचों को जोन कार्यालयों, मुख्यालय पर स्थापित किया जायेगा इससे पर्यावरण सरंक्षण एवं सैस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर