जयपुर, 16 जनवरी। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा महोदय के निर्देशन एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा महोदय के नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर शहर के सुनियोजित एवं सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
जेडीसी ने बताया कि इस क्रम में जेडीए द्वारा गुरूवार को माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में आमजन की सुविधार्थ सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु गोपालपुरा बाईपास पर एलिवेटेड रोड, इंडुनी/सीबीआई फाटक पर आरओबी एवं सालिगरामपुरा फाटक पर आरओबी निर्माण हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर आमजन को राज्य सरकार की ओर नववर्ष पर जेडीए द्वारा तीन सौगातें दी गई है। जिससे जयपुर के बाशिन्दों को उमदा और विश्वस्तरीय सुविधाएं सुलभ होंगी और जयपुर में निवेश के नये आयाम खुलेंगे।
जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में गुरूवार को चिंतन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 500.00 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये।
बैठक में जोन-14 में जयपुर-सवाईमोपुर रेल्वे लाईन पर सालिगरामपुरा फाटक एल.सी. 67(ए) आरओबी निर्माण हेतु 86.00 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
बैठक में जोन-10 में जयपुर रेवाड़ी रेल्वे लाईन पर सीबीआई/इंडूनी फाटक (एल.सी.214) पर आरओबी निर्माण हेतु 95.00 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
बैठक में जोन-5 में गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड़ निर्माण हेतु 185.00 करोड़ रूपये प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
बजट घोषणा वर्ष 2024-25 अनुसार नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अनन्तपुरा (जैतपुरा) चौमू के भवन निर्माण हेतु अनन्तपुरा ग्रुप हाउसिंग योजना के आरक्षित भूखण्ड क्षेत्रफल 15885.98 वर्गमीटर में से 4000.00 वर्गमीटर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जोन-6 में विद्याधर नगर विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 70.25 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
बैठक में जोन-2 में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 20.02 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
बैठक में जोन-4 में पीएचईडी द्वारा पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के मरम्मतीकरण एवं अन्य सड़कों के नवीनीकरण कार्य हेतु 6.93 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
बैठक में जोन-6 में निर्मल विहार एस-2ए एवं लोहामण्डी में पीएचईडी पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के मरम्मतीकरण एवं अन्य सड़कों के नवीनीकरण कार्य हेतु 5.61 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
बैठक में जोन-12ए में जविप्रा की आवासीय योजना ग्राम बैनाड़ मय दौलतपुरा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3.97 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
बैठक में जोन-10 में गोनेर रोड से रिंग रोड़ तक नाले के कायाकल्प कार्य एवं विकास कार्य हेतु प्रस्तावित जीएडी को मंजूरी दी गई।
बैठक में ओटीएस सामुदायिक केन्द्र के रिनोवेशन कार्य हेतु 2.51 करोड़ रूपये की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
जोन-1 में नंदपुरी अण्डरपास एवं गौरव टॉवर के पीछे की ओर जल भराव की समस्या के समाधान हेतु एवं डेªनेज सिस्टम विकसित करने के लिए 7.80 करोड़ रूपये की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
बैठक में निर्माणाधीन हाईकोर्ट पार्किंग प्रोजेक्ट हेतु पूर्व में स्वीकृत राशि 50.00 करोड़ रूपये को बढ़ाते हुए 65.00 करोड़ रूपये की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई