Explore

Search

February 23, 2025 10:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

Budget 2025: कहां और कितने बजे से देख सकेंगे बजट स्पीच लाइव…….’वित्त मंत्री इस साल कब पेश करेंगी बजट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

साल 2025 के लिए देश का केंद्रीय बजट (Union Budget 2025) जल्द ही पेश किया जाने वाला है. हर साल की तरह इस बार भी यह बजट देश की अर्थव्यवस्था और आम जनता के लिए नई उम्मीदें और संभावनाएं लेकर आएगा.देशभर की निगाहें इस महत्वपूर्ण घोषणा पर टिकी हुई हैं, जो आगामी वित्तीय वर्ष के लिए विकास की दिशा तय करेगी. वित्त मंत्री आने वाले महीने में इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को संसद में प्रस्तुत करेंगी. पिछले लंबे समय से केंद्रीय बजट हर साल 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाता है.

Hair Day & Cancer: क्या हेयर डाई और स्ट्रेटनिंग से हो सकता कैंसर…….’हेयर ट्रीटमेंट और कैंसर के बीच क्या संबंध है…..

मोदी 3.0 सरकार का दूसरा बजट कब आएगा?

इस साल भी यही उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट (Budget 2025-26) पेश करेंगी. हालांकि सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यह मोदी 3.0 सरकार (Modi 3.0 Government) का दूसरा बजट होगा.

पहले शाम को किया जाता था बजट पेश

90 के दशक के मध्य तक, केंद्रीय बजट फरवरी के आखिरी वर्किंग डे पर शाम 5 बजे पेश किया जाता था, यह परंपरा कई दशकों तक जारी रही. 1997 में तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने शाम 5 बजे के बजाय सुबह 11 बजे बजट पेश करके इस बदलाव की शुरुआत की. इसके पीछे मुख्य मकसद ये था कि बजट पर मार्केट को अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

1 फरवरी को हालांकि शनिवार हैं लेकिन भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) 1 फरवरी को खुले रहेंगे. एक्सचेंज ने अपने एक सर्कुलर में कहा, “केंद्रीय बजट (Union Budget) की वजह से, एक्सचेंज 1 फरवरी, 2025 को एक लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा.”

हर शनिवार और रविवार को, भारतीय स्टॉक एक्सचेंज आम तौर पर ट्रेडिंग के लिए बंद रहते हैं. पहले भी कई बार केंद्रीय बजट शनिवार को पेश किया जा चुका है.

बजट 2025 की तारीख और समय

उम्मीद यही है पिछले कई सालों की तरह इस बार भी वित्त मंत्री 1 फरवरी को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी. यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट होगा, जिसमें छह वार्षिक (Annual) और दो अंतरिम बजट (Interim budget) शामिल हैं.

बजट 2025 से उम्मीदें

जैसे-जैसे केंद्रीय बजट 2025 की तारीख नजदीक आ रहा है, नौकरीपेशा लोगों के बीच इनकम टैक्स में राहत (Income tax Relief) मिलने को लेकर उम्मीदें बढ़ रही हैं. दरअसल सुनने में आ रहा है कि इस साल बजट में इनकम टैक्स छूट सीमा (income tax exemption limit) बढ़ाई जा सकती है. टैक्स छूट सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जा सकता है. अगर वाकई में ऐसा होता है तो टैक्सपेयर्स को काफी फायदा होगा.

बजट में किसानों के लिए भी कई घोषणाएं हो सकती हैं. आपको बता दें कि किसानों की मांग है कि सरकार मिनिमम सपोर्ट प्राइस (Minimum Support Price -MSP) की कानूनी गारंटी दे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट 2025 भाषण लाइव कहां देख सकेंगे
बजट का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन और संसद टीवी पर किया जाएगा. संसद टीवी और दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी बजट को देखा और सुना जा सकता है. इन माध्यमों के जरिए बजट को आप एक फरवरी सुबह 11 बजे से लाइव देख और सुन सकते हैं.
बजट 2025 के डॉक्यूमेंट कहां पढ़े जा सकते हैं

अंतरिम बजट 2025 का “पेपरलेस फॉर्म” यूनियन बजट मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगा. यूनियन बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) या एंड्रॉइड और iOS यूजर्स मल्टीलिंगुअल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जो हिंदी और इंग्लिश में अवेलेबल है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर