Explore

Search

December 25, 2025 7:41 am

‘हमारी सबसे बड़ी…….’दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान पर अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जरूर जीतेंगे.

आप ही हमारी सबसे बड़ी ताकत- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “चुनाव की तारीख़ का एलान हो चुका है. सभी कार्यकर्ता पूरी ताक़त और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं. आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फ़ेल हो जाते हैं. आप ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त हैं.”

सर्दियों में श्वसन स्वास्थ्य को सुधारने के आयुर्वेदिक उपाय

‘काम और गाली-गलौज की राजनीति के बीच चुनाव’

पूर्व सीएम ने आगे लिखा, “ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा. दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा. हम ज़रूर जीतेंगे.”

चुनाव से जुड़ी अहम तारीख

मंगलवार (7 जनवरी) को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. गजेट नोटिफिकेशन 10 जनवरी को जारी होगा. 17 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे. नामांकन की जांच 18 फरवरी को होगी. 20 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले पाएंगे. 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. 10 फरवरी तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 2697 जगहों पर 13033 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. सभी पोलिंग बूथ की वेब कास्टिंग होगी. 70 ऐसे पोलिंग बूथ होंगे जिसका पूरा संचालन महिलाओं के हाथों में होगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर