Explore

Search

October 15, 2025 4:25 am

Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: Quotes और Wishes……’गुरु गोविंद सिंह जयंती पर अपनों को भेजें ये Best Messages

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Guru Govind Singh Jayanti 2025 Wishes in Hindi: हर साल पौष महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti) मनाई जाती है. उनकी जयंती को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. आज यानी 6 जनवरी को गुरुनानक जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti 2025) मनाई जा रही है. इस मौके पर आप अपनों को कुछ खास तरीके से शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Orange Peel For Skin: संतरे के छिलके डबल हो जाएगा त्वचा का निखार!

>वाहे गुरु का आशीष सदा… मिले,
ऐसी है कामना मेरी!!
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली!!
गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!

> गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे, तुम बिन मुझे जग से कौन तार
आप ही हैं वो जो लोगों को, करा दे खुशियों के वारे न्यारे.

> गुरु गोविंद सिंह ने हमेशा यह उपदेश दिया कि भगवान तक पहुंचने के लिए प्रेम ही एक माध्यम है,
तो चलिए उनके कहे शब्दों का अनुसरण करके उनका जन्मदिन मनाएं..
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती.

सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊं,
तभी गोविंद सिंह नाम कहांऊँ..
श्री गोविंद सिंह जी की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन.

>  गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को
ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है.
आपको गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं.

ईश्वर ने मनुष्य को इसलिए जन्म दिया है,
ताकि वे संसार में अच्छे कर्म करें,
और बुराई से दूर रहें.

> वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना तेरी.
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाइयां.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर