Explore

Search

November 12, 2025 11:32 pm

EPFO: रिटायरमेंट के साथ ही वेतन की तरह खाते में आ जाएगा 68 लाख लोगों का पेंशन बेनिफिट!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Centralized Pension payment System:  साल 2025 पेंशन सिस्टम में क्रांतिकरी बदलाव का गवाह बनने जा रहा है. अब रिटायरमेंट के बाद जहां-जहां नौकरी किए हैं, वहां-वहां दौड़कर पेंशन ऑर्डर एप्रूव कराने का झंझट खत्म होने जा रहा है. पेंशन बेनिफिट के इंतजार में महीनों गंवाने की नौबत भी नहीं आएगी. अब रिटायर्ड होते ही वेतन की तरह आपके खाते में पेंशन का पूरा बेनिफिट आ जाएगा. अगले महीने से मंथली पेंशन भी आपके होमटाऊन के बैंक खाते में आ जाएगा. बस किसी भी एटीएम में जाकर वहां से नगदी निकाल सकेंगे. EPPO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सेंट्रलाइज्ड पेंशन सिस्टम के जरिए पेंशन की पूरी प्रणाली में ही क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रहा है. इसका फायदा 68 लाख लोगों को इस साल से मिलेगा.

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले किसका टूटा सपना……’फैमिली वीक के तुरंत बाद शॉकिंग एविक्शन……

लोकेशन या बैंक ब्रांच बदलने से भी नहीं आएगी बाधा

ईपीएफओ की ओर से उठाए गए नए कदम के बाद कर्मचारी का लोकेशन या बैंक ब्रांच बदलने से भी पेंशन सुविधा मिलने की आसानी में कोई बाधा नहीं आएगी. ईपीएफओ का ऑनलाइन सिस्टम सारे रीजनल ऑफिसेज से पीएफ से संबंधित सारी जानकारी तैयार कर पेंशन बेनिफिट रिपोर्ट तैयार कर लेगा और उसे कर्मचारियों को उपलब्ध करा देगा. खास बैंकों से ही पेंशन निकालने की बाधा भी खत्म कर दी गई है. अब देश के किसी भी बैंक ब्रांच से इसे निकाला जा सकता है. केंद्रीय मंत्री मनसुख भाई मंडाविया ने इस तरह पेंशन सिस्टम को मॉडर्नाइज करने से पेंशनरों को मिलने वाली सहूलियत की प्रशंसा की है.

पेंशन की घोषणा के बाद वेरीफिकेशन की जरूरत नहीं होगी

नए सेंट्रलाइज्ड सिस्टम में पेंशन ऑर्डर तैयार होने के बद उसे निकालने के लिए बैंक ब्रांच में जाकर वेरीफिकेशन कराने की भी जरूरत महसूस नहीं होगी. पेंशन एमाउंट रिलीज होते ही सीधा खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. सेंट्रल पेंशन पेमेंट सिस्टम के जरिए पेंशनरों को रिटायरमेंट के तुरंत बाद अपनी अंतिम नौकरी वाली जगह से होमटाऊन में शिफ्ट होने से भी पेंशन की नई सुविधाओं को मिलने में कोई अंतर नहीं आएगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर