Explore

Search

February 4, 2025 9:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

जनवरी में घूमने के लिए देश के टॉप-50 शहरों में बनाई जगह……..’राजस्थान के इन 6 शहरों ने मचाया धमाल……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर : राजस्थान में पर्यटन सीजन पीक पर हैं नए साल और जनवरी महिने में पर्यटक राजस्थान घूमने के लिए सबसे ज्यादा आते हैं, ऐसे ही साल के अंत में दुनियाभर की प्रसिद्ध ऑनलाइन ट्रैवल भारत के बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट और घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों की लिस्ट जारी करता हैं, ऐसे ही हालही में प्रसिद्ध ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल मेक माय ट्रिप देश के 50 बेस्ट शहरों की लिस्ट जारी की हैं, जिसमें से राजस्थान के 6 शहर शामिल हुए हैं जहां पूरे सालभर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा और नए साल और जनवरी में घूमने के लिए भी बेस्ट शहर हैं.

Bigg Boss 18: इस बार नॉमिनेशन में उड़ेंगे दर्शकों के होश……’अविनाश, ईशा और विवियन को घरवालों ने लिया आड़े हाथ……

प्रदेश के इन शहरों में जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर और पुष्कर सबसे बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट हैं, जहां लोग जनवरी के महिने में घूम सकते हैं, प्रदेश के इन 6 शहरों को पर्यटकों ने यहां के बेहतरीन किले-महल, पहाड-झीले, विरासत और संस्कृति की दृष्टि से सबसे ज्यादा किया हैं, मेक माय ट्रिप पोर्टल के अनुसार परिवार के साथ सर्दियों के सीजन में घूमने के लिए भारत के बेस्ट 50 शहर हैं, जहां लोग अपने परिवार के साथ यादगार पल बिता सकते हैं.

राजस्थान के इन 6 शहरों ने मचाया धमाल 

ट्रैवल पोर्टल मेक माय ट्रिप की जारी की गई सूची में 50 के बेस्ट 50 शहरों में राजस्थान को उदयपुर 21वें नंबर पर जगह मिली, जबकि जयपुर 19वें, जैसलमेर 20वें, जोधपुर 41वें, अजमेर 42वें और पुष्कर 43वें स्थान प्राप्त हुआ, राजस्थान के ये शहर जनवरी की सर्दियों में घूमने के लिए राजस्थान में सबसे बेस्ट जगह हैं, जहां हर प्रकार के लोग दुनियाभर से पहुंचते हैं और सर्दियों में लंबा समय बिताते हैं, दिसंबर और जनवरी में राजस्थान में सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं उनमें से 75 फिसदी पर्यटक इन प्रमुख शहरों का दीदार करने पहुंचते हैं. जिनमें उदयपुर की अरावली पहाड़ियों और झीलों को पर्यटक खूब पंसद करते हैं साथ ही जयपुर के किलों महलों का पर्यटक सबसे ज्यादा दीदार करते हैं.

जनवरी में घूमने के लिए भारत के टॉप 50 बेस्ट शहर 

ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल मेक माय ट्रिप ने जनवरी में घूमने के लिए भारत के बेस्ट शहरों में 50 शहरों को शामिल किया हैं जिसमें क्रमशः रैंक के अनुसार गुलमर्ग, शिमला,ओली, मनाली, नैनीताल, ऋषिकेश, मसूरी, दार्जिलिंग, गंगटोक, लेह-लद्दाख, तवांग, मुन्नार, थेकड़ी, वायनाड़, कुर्ग, ऊंटी, कोडिकिनाल, हंपी, जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, स्पिति, रण ऑफ कच्छ, महाबलेश्वर, पंचगनी,गोव, पहलगाम, पाटनीटॉप और धर्मशाला टॉप 30 में शामिल हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर