auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 26, 2025 12:06 am

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में हालिया प्रदर्शन को लेकर बोले विराट कोहली………’इस सीरीज में अनुशासित नहीं रहा हूं…’,

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में जारी है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से मशहूर यह टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। टीम इंडिया को अब दोनों टेस्ट जीतने की जरूरत है। इसके लिए भारत के दोनों सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का रन बनाना जरूरी है। दोनों इस सीरीज में कुछ खास नहीं दिखे हैं। कोहली ने पर्थ में पहले टेस्ट में शतक जरूरत लगाया था, लेकिन इसके बाद वह बाकी पारियों में जल्दी आउट हुए थे। अब उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले अपनी फॉर्म और बल्लेबाजी में निरंतर नहीं रहने को लेकर बयान दिया है।

सर्दियों में श्वसन स्वास्थ्य को सुधारने के आयुर्वेदिक उपाय

कोहली का अपने प्रदर्शन पर बयान

बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने से पहले विराट कोहली को रवि शास्त्री के साथ बात करते हुए देखा गया था जो ब्रॉडकास्टर की टीम का हिस्सा हैं। उस बातचीत में दिग्गज बल्लेबाज ने पिछली कुछ पारियों में अपने प्रदर्शन के बारे में बात की। विराट ने स्वीकार किया कि पिछली कुछ पारियां उनके पक्ष में नहीं रहीं और वह इसके लिए पर्याप्त अनुशासित नहीं थे। उन्होंने मैच में अपने दृष्टिकोण और उनके कंधों पर आने वाली जिम्मेदारी के बारे में भी बात की।

कोहली ने कही यह बात

कोहली ने कहा, ‘हां, मैं इस बात से सहमत हूं कि पिछली दो या तीन पारियां उस तरह से नहीं गईं जैसा मैं चाहता था। मैं वहां टिकने के लिए पर्याप्त अनुशासित नहीं रहा हूं और यही वह चुनौती है जो टेस्ट क्रिकेट लाता है। जाहिर है ये पिचें पिछली बार जब हम यहां खेले थे, उससे जीवंत हैं। इसलिए यहां बल्लेबाजी के लिए एक अलग दृष्टिकोण की आवश्यकता है। हालांकि, यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे बहुत गर्व है कि मैं वहां जाकर विभिन्न परिस्थितियों का सामना करता हूं और जब टीम मुझे चाहती है या जरूरत होती है तो कदम उठाता हूं। तो हां, मैं पिच पर रुकना चाहता हूं और जैसा कि मैंने कहा अपनी टीम के लिए बड़ा योगदान देना चाहता हूं। रन बनाने से पहले मैं परिस्थितियों का सम्मान करते हुए पिच पर जाना चाहता हूं, अपनी नजरें टिकाकर, पर्याप्त संख्या में गेंद खेलना चाहता हूं।’

उम्मीदों से किस तरह निपटते हैं कोहली

यह पूछे जाने पर कि वह हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीदों से कैसे निपटते हैं, कोहली ने कहा, ‘उम्मीदें हमेशा बनी रहती हैं। मुझे लगता है कि इतने समय तक देश के लिए खेलने और फिर इतने रन बनाने के बाद उम्मीदें हमेशा बनी रहती हैं। मुझे लगता है कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप अपनी योजनाओं को समझते हैं और आप उस स्थान को समझते हैं जिसमें आप हैं। यदि आप अपेक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करना शुरू करते हैं, तो आप जो करने की आवश्यकता है उससे दूर हो जाते हैं। इसलिए विचार सिर्फ उस गेम प्लान का पालन करना है जो मेरे पास है। बस अपने दृष्टिकोण में बहुत अनुशासित रहें और खेल की स्थिति को समझें। यह ऐसी चीज है जिसने मुझे इतने वर्षों में सफलता दिलाई है और वास्तव में इस बात पर ध्यान केंद्रित किया है कि टीम को मुझसे क्या चाहिए।’

‘मेलबर्न टेस्ट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर’

भारत ने मेलबर्न में 2018-19 और 2020-21 में टेस्ट मैच जीते हैं और कोहली को लगता है कि सीरीज अब दिलचस्प मोड़ पर है। कोहली ने कहा, ‘हां, हमने यहां काफी अच्छा क्रिकेट खेला। जैसा कि मैंने कहा पिछली बार जब हम खेले थे तो हम जीते थे। उससे पहले भी हम जीते थे। इसलिए मुझे लगता है कि यह सिर्फ यह समझने के बारे में है कि हम एक टीम के रूप में सीरीज में कहां हैं और यह व्यक्तिगत दबाव को दूर करता है। हम मेलबर्न में एक मजबूत प्रतिद्वंद्विता चाहते हैं। अभी से ही सिडनी में अलग टेस्ट के बारे में नहीं सोचना चाहते। यह टेस्ट मैच महत्वपूर्ण है। दोनों टीमें वास्तव में इसे जीतना चाहती हैं और ऑस्ट्रेलिया अपना ए गेम लाने जा रहा है, लेकिन हमारे पास भी मौका है।’

मेलबर्न कोहली के लिए रहा है यादगार

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कोहली ने तीन टेस्ट मैचों में 52.66 की औसत से 316 रन बनाए हैं। इस मैदान को लेकर उन्होंने कहा, ‘यह एक खास जगह है। मेरे कहने का मतलब है कि अपने पहले दौरे से ही मुझे समझ में आ गया था कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच इन टेस्ट मैचों की कुछ अच्छी यादें लेकर आया है। पिछले दौरे में हम जीते थे और सीरीज में 2-1 से आगे हुए थे इसलिए यह मैदान यादगार है। इसके बाद 2014-15 में भी मैंने यहां टेस्ट शतक जमाया था। इस मैदान से काफी अच्छी यादें जुड़ी हैं, सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही नहीं बल्कि अन्य प्रारूपों में भी। यह आने और खेलने के लिए एक विशेष जगह है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login