Explore

Search

February 4, 2025 11:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

खुद दिया ये बड़ा बयान: राज्यपाल पद से इस्तीफे के बाद BJP में अब क्या होगी रघुबर दास की भूमिका…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफे के बाद रघुबर दास के सियासी भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच रघुबर दास ने बुधवार (25 दिसंबर) को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उनकी भविष्य की भूमिका के बारे में फैसला करेगी.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने पुरी में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कहा, ‘‘मैं एक मजदूर परिवार से आता हूं और 1980 में बीजेपी की सदस्यता ली थी. मैंने बूथ स्तरीय समिति के अध्यक्ष से लेकर मंडल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है.”

Ayurvedic Diet For Winter: सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये 7 आयुर्वेदिक टिप्स!

झारखंड की सेवा की- रघुबर दास

उन्होंने कहा, मुझे झारखंड के लोगों की सेवा करने का भी अवसर मिला. इसलिए, हमारी पार्टी मेरी भविष्य की भूमिका के बारे में फैसला करेगी.’’

रघुबर दास को 18 अक्टूबर 2023 को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. उन्होंने कहा, ”ओडिशा में उनका अनुभव सुखद रहा और यह उनके लिए यादगार रहेगा. ओडिया लोगों के जुनून को सलाम है. 2036 में जब राज्य अपने गठन के 100 साल पूरे करेगा, तब ओडिशा एक विकसित राज्य बन जाएगा.”

पीएम मोदी की तारीफ

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ओडिशा में ‘डबल इंजन’ की सरकार गरीबों के विकास के लिए काम कर रही है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार (24 दिसंबर) को मिजोरम के मौजूदा राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया. राष्ट्रपति ने ओडिशा के राज्यपाल पद से दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

दास के इस्तीफे के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि वो पार्टी संगठन में लौटेंगे. हाल ही में झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.

रघुबर दास की पहचान झारखंड में पार्टी के बड़े ओबीसी लीडर के तौर पर रही है. वो विधानसभा चुनाव के दौरान ही राज्यपाल पद छोड़कर झारखंड लौटना चाहते थे. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपनी इच्छा का इजहार किया था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर