पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का आज दूसरा दिन है. अपनी यात्रा के दूसरे दिन सीएम मंगलवार को पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे. यहां वह करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही सीएम विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस दौरान उनके साथ विभागीय अधिकारी और मंत्री मौजूद रहेंगे.
हेल्थ इंश्योरेंस पर घट सकती है GST, 35% स्लैब पर अभी कोई फैसला नहीं!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर से अपनी प्रगति यात्रा का आगाज कर दिया था. यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री पूरे लाव लश्कर के साथ पश्चिमी चंपारण के बाल्मिकीनगर पहुंचे थे, जहां वृक्षारोपण करने के बाद सीएम ने अपनी प्रगति यात्रा की शुरूआत कर दी थी. यात्रा के पहले दिन सीएम ने पश्चिम चंपारण में करीब 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था.
पटना से मोतिहारी जायेंगे
अपनी यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर अपने आवास से पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से वो पूर्वी चंपारण के लिए प्रस्थान करेंगे. पूर्वी चंपारण में सीएम नीतीश विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे.