Explore

Search

February 4, 2025 6:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Weather Alert: IMD ने आज भी जारी किया अलर्ट……..’दिल्ली में ठंड और प्रदूषण की मार, बारिश भी हो रही बेअसर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजधानी दिल्ली में सोमवार को कई इलाकों में रुक-रुककर हल्की बारिश हुई लेकिन इससे प्रदूषण में कोई कमी देखने को नहीं मिली बल्कि ठंड और बढ़ गई. पूरे दिन सूरज के नदारद रहने से लोगों को ठिठुरन का एहसास हुआ. कुछ ऐसा हाल मंगलवार की सुबह भी है. हालांकि रात के तापमान में बढ़त देखी गई है. लेकिन सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज भी बूंदाबांदी की संभावना जताई है. लेकिन हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज सुबह 7 बजे के ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली का औसत एक्यूआई 401 है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं रोहिणी, मुंडका, बवाना में ये 450 के भी पार पहुंच गया है.

SIM Card New Rules: जानें क्या होगा खास…….’डबल सिम और 2G यूजर्स को जल्द मिलेगा सरकारी तोहफा!

दिल्ली के इलाके मंगलवार सुबह का AQI
अलीपुर 421
आनंद विहार 422
अशोक विहार 440
आया नगर 370
बवाना 455
बुराड़ी 435
मथुरा रोड 382
चांदनी चौक 324
DTU 392
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 397
द्वारका सेक्टर-8 418
IGI एयरपोर्ट (T3) 368
दिलशाद गार्डन 222
आईटीओ 402
जहांगीरपुरी 424
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 392
लोधी रोड IITM 373
लोधी रोड IMD 370
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 417
मंदिर मार्ग 400
मुंडका 463
द्वारका एनएसआईटी 303
नजफगढ़ 426
नरेला 413
नेहरू नगर 433
नॉर्थ कैंपस 408
ओखला फेस-2 408
पटपड़गंज 425
पंजाबी बाग 431
पूसा DPCC
पूसा IMD
आरके पुरम 424
रोहिणी 451
शादीपुर 360
सिरीफोर्ट 416
सोनिया विहार
अरबिंदो मार्ग 378
विवेक विहार 433
वजीरपुर 442

 

NCR में भी बिगड़ने लगी हवा

  • ग्रेटर नोएडा- 240
  • गाजियाबाद- 302
  • नोएडा- 293
  • गुरुग्राम- 333
  • फरीदाबाद-206

मौसम का पूरा हाल

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में बादल छाए रहने के कारण रात के तापमान में काफी बढ़ोतरी हो रही है.  सुबह साढ़े पांच बजे तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हालांकि कल अधिकतम तापमान में भारी गिरावट हुई, सफदरजंग में 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन से लगभग 6 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं विजिबिलिटी सामान्य बनी हुई है.आईजीआई हवाई अड्डे पर दृश्यता सुबह 7 बजे 1100 मीटर है, जिससे उड़ान संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 25 दिसंबर को छोड़कर हर दिन 28 दिसंबर तक हल्की बारिश के आसार हैं और तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है यानी कुल मिलाकर ठंड और सताने वाली है.

इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

वहीं स्काईमेट के मुताबिक, आज अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बिखरी हुई बारिश जारी रहने की संभावना है.

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं. दिल्ली में फिलहाल ग्रैप के स्टेज 1 और 2 की पाबंदियां लागू हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर