Explore

Search

February 4, 2025 8:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

छात्राओ ने किया थाने का भ्रमण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा सवाई माधोपुर की बालिकाओं को संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया एवं शारीरिक शिक्षिका सरिता मीना ने मानटाउन थाने का भ्रमण कराया थाने मे बालिकाओं को थाने में होने वाले कार्यों के बारे मे सहायक थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बालिकाओं को बताया थाने मे आने  वाली शिकायत को दर्ज कर उसकी जांच की जाती है.

छात्राओ ने थाने मे अनुसंधान शाखा कार्यालय भोजन शाला मालखाना का अवलोकन किया इस अवसर पर थानाधिकारी अवतार सिह का छात्राओ को मार्गदर्शन मिला थानाधिकारी अवतार सिंह ने छात्राओ को बताया कि आज के समय मे आपके पास सब सुविधा है मन लगाकर पढ़ाई करे और अपना जीवन बेहतर बनाए थाने के कार्मिक रामजीलाल ग्यारसी लाल ने छात्राओ से बातचीत की और छात्राओं को पढ़ाई कर अच्छी नौकरी हासिल करे संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने सभी अधिकारी सायबानो एव कार्मिको को हार्दिक आभार और धन्यवाद दिया थाने के अवलोकन के बाद छात्राओ ने गर्मागर्म नाश्ता का आनंद लिया और विधालय आ गए.

 

Bharat Lal Prajapat
Author: Bharat Lal Prajapat

Reporter Malviya Nagar Jaipur

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर