सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 4,95,061 करोड़ रुपये की गिरावट आई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4,091.53 अंक या 4.98 प्रतिशत नीचे आया। भारतीय शेयर बाजार में यह जून, 2022 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही।
सप्ताह की शुरुआत अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा के साथ हुई, जिससे बाजार के सेंटिमेंट में बदलाव आया। फेडरल रिजर्व ने 2025 में ब्याज दरों में सिर्फ 2 बार कटौती का संकेत दिया है।
बीते सप्ताह TCS का मार्केट कैप 1,10,550.66 करोड़ रुपये घटकर 15,08,036.97 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 91,140.53 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 16,32,004.17 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह HDFC Bank का मार्केट कैप 76,448.71 करोड़ रुपये घटकर 13,54,709.35 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 59,055.42 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 8,98,786.98 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 43,909.13 करोड़ रुपये घटकर 7,25,125.38 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 41,857.33 रुपये घटकर 9,07,449.04 करोड़ रुपये रह गया।
Ayurvedic Diet For Winter: सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये 7 आयुर्वेदिक टिप्स!
बाकी 4 कंपनियों को कितना नुकसान
इसके अलावा इंफोसिस के मार्केट कैप में 32,300.2 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,98,086.90 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 20,050.25 करोड़ रुपये घटकर 5,69,819.04 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 12,805.27 करोड़ रुपये घटकर 5,48,617.81 करोड़ रुपये और ITC का मार्केट कैप 6,943.5 करोड़ रुपये घटकर 5,81,252.32 करोड़ रुपये रह गया।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, भारती एयरटेल, इंफोसिस, SBI, ITC, LIC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।
नए सप्ताह में 24 दिसंबर को NACDAC Infrastructure की लिस्टिंग BSE SME पर होगी। 26 दिसंबर को NSE SME पर Identical Brains Studios लिस्ट होगी। 27 दिसंबर को BSE और NSE पर Mamata Machinery, Transrail Lighting, DAM Capital Advisors, Concord Enviro, Sanathan Textiles के शेयर लिस्ट होंगे। वहीं NSE SME पर Newmalayalam Steel लिस्ट होगी।