Explore

Search

October 16, 2025 9:08 am

RBI Action: बैंक और NBFC पर RBI का सख्त एक्शन-लगा दिया 47 लाख का जुर्माना!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय रिजर्व बैंक देश के सभी बैंकों और एनबीएफसी पर सख्त नजर रखता है. अगर कोई भी बैंक या NBFC आरबीआई के नियमों का पालन नहीं करता, तो उसपर सख्त एक्शन (RBI Action) लिया जाता है. इसी कड़ी में आरबीआई ने अब एक सख्त कदम उठाया है. RBI ने एक NBFC और एक बैंक पर कुल 47 लाख का भारी जुर्माना लगाया है. अगर आपका भी यहां बैंक अकाउंट है,

Heart Attack: वरना हार्ट अटैक का हो सकते हैं शिकार…….’सर्दियों में बूढ़े लोग जरूर कर लें ये काम……..

इंडसइंड बैंक पर मोटा जुर्माना!

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों का पालन नहीं करने के कारण इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) लिमिटेड पर 27.30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. RBI ने एक प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी है. बैंक पर यह जुर्माना अयोग्य संस्थाओं (Ineligible Entities) के लिए सेविंग अकाउंट खोलने के लिए लगाया गया है. 31 मार्च, 2023 को आरबीआई ने बैंक का निरीक्षण किया था. निरीक्षण से पता चला कि कुछ सेविंग डिपॉजिट अकाउंट (Savings Account) अयोग्य संस्थाओं के लिए खोले गए थे, जिसके कारण फाइनेंशियल नुकसान हुआ. आरबीआई के कारण बताओ नोटिस पर कंपनी के जवाब और व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान कंपनी द्वारा दिए गए जवाब पर विचार करने के बाद आरबीआई ने ये चार्ज लगाने का फैसला किया है.

RBI ने कहा कि यह कार्रवाई रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर सवाल उठाना नहीं है.

मणप्पुरम फाइनेंस पर भी जुर्माना
इसके अलावा आरबीआई ने नियमों का पालन नहीं करने पर मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ने नो योर कस्टमर (KYC) मानदंडों के कुछ प्रावधानों का अनुपालन न करने की वजह से इसपर एक्शन लिया है. आरबीआई ने कहा कि 31 मार्च 2023 को इसकी वित्तीय स्थिति के संदर्भ में NBFC का वैधानिक निरीक्षण किया गया था और कंपनी को एक नोटिस जारी किया गया था. नोटिस पर मणप्पुरम फाइनेंस के जवाब पर विचार करने के बाद, आरबीआई ने कहा कि कंपनी ग्राहक स्वीकृति के समय इशूइंग अथॉरिटी की वेरिफिकेशन सुविधा से ग्राहकों के PAN का वेरिफिकेशन करने में विफल रही.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर