Jaipur News: राइजिंग राजस्थान समिट के बाद अब जयपुर समारोह मनाने के लिए देश-विदेश के मेयर गुलाबी नगरी जयपुर पहुंचे है. साउथ अफ्रीका और नेपाल जैसे देश के मेयर्स सहित देश के विभिन्न राज्यों से 40 से ज्यादा मेयर जयपुर में मेयर समिट में शिरकत कर रहे हैं.
पावणों को गुलाबी नगरी जयपुर की कला, संस्कृति और विरासत से रूबरू कराने के लिए मंगलवार को हेरिटेज वॉक की. कई राज्यों से जयपुर आए मेयर्स का नगर निगम जयपुर हैरिटेज मेयर सौम्या गुर्जर ने स्वागत किया. सबसे पहले मेयर्स हवा महल पहुंचे , जहां शहर के व्यापारियों की ओर से मेहमानों को जोरदार स्वागत किया गया.
Fruits For Skin Care: खाएं ये पांच फल…….’सर्दियों में त्वचा को कैसे रखें हेल्दी……
व्यापारियों ने दुपट्टा पहनाकर सभी मेयर्स का स्वागत कर उनकी अगवानी की. इस दौरान उन्हें जयपुर के प्रसिद्ध घेवर, फीणी,जलेबी, तिल के लड्डू और लस्सी समेत अन्य व्यंजन परोसे गए. इसके बाद मेयर्स ने गोविंद देव जी मंदिर ,सिटी पैलेस ,जंतर मंतर ,हवा महल ,जल महल ,आमेर सरीखे दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर यहां की कला और संस्कृति से रूबरू हुए.
अन्य देशों और राज्यों से जयपुर आए मेयर्स समिट के दौरान शहरों के विकास और आधारभूत सुविधाओं पर चर्चा कर एक दूसरे से विचार साझा करेंगे. जयपुर पहुंचे कई मेयर्स ने कहा कि जयपुर की कला और संस्कृति देश में लोकप्रिय हैं.
यहां की हेरिटेज इमारतें और गुलाबी रंग भी लोगों का खासा आकर्षित करता है. इसलिए लोग जयपुर देखने के लिए यहां खिंचे चले आते है. यहां की सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के हैरिटेज , कला और संस्कृति के बारे में जानकारी लेकर अन्य शहरों में उसके अनुसार शहर का विकास करेंगे.