Explore

Search

February 5, 2025 1:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

PM Awas: जानें कौन होगा पात्र……..’एमपी में बनेंगे पीएम आवास के 10 लाख मकान…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

PM Awas: मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों के बाद अब पीएम आवास योजना शहरों में शुरु हो गई है। जिसके चलते प्रदेश में 10 लाख मकान बनाएं जाएंगे। इसको लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें पीएम स्वनीधि योजना, भवन निर्माण श्रमिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पीएम विश्वकर्मा योजना के कारीगर, सफाई कर्मी और झुग्गी बस्ती में रहने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

45 दिनों के लिए एंट्री Free……..’इन 7 टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा टैक्स……

23600 करोड़ रुपए की अनुदान राशि हुई मंजूर

पीएम आवासों के निर्माण कार्य के लिए केंद्र और राज्य की अनुदान राशि 19 हजार 700 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) के लिए ब्याज अनुदान के रूप में 3 हजार 900 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। इस तरह कुल 23 हजार 600 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। हितग्राहियों को अब तक 22 हजार 800 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।

पीएम आवास शहरी 2.0 की गाइड लाइन

पीएम आवास शहरी 2.0 की गाइड लाइन के अनुसार मकान के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। सरकार किराए पर भी मकान देगी। होम लोन के ब्याज पर सब्सिडी भी दी जाएगी। साथ ही सरकार सस्ते मकान आवंटित करेगी। पीएम आवास शहरी 2.0 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसकी संपूर्ण जानकारी नगरीय निकाय से मिल जाएगी।

कौन होगा पात्र

पीएम आवास शहरी 2.0 के लिए 9 लाख रुपए से अधिक सालाना आय वाले पात्र नहीं होंगे। जिनके पास देश में कहीं भी पक्का मकान नहीं है, वह पात्र होंगे। वहीं, जो लोग केंद्र सरकार की आवास योजना का लाभ ले चुके हैं। वह भी पात्र नहीं होंगे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर