जयपुर:- शादियों का सीजन खत्म होने के बाद अब सोने और चांदी के भाव 2 दिन से स्थिर हैं. इससे पहले इनमें रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई थी. बाजार में उनकी डिमांड कम होने की वजह से ऐसा हो रहा है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार का रेट जरूर जान लें, आज 17 दिसम्बर को सोना और चांदी के भाव स्थिर हैं.
लोन डिफॉल्टर्स पर ये बैंक रही मेहरबान……’बैंकों ने 10 वर्ष में 12 लाख करोड़ कर्ज कर दिए माफ…..
ये हैं आज के भाव
जयपुर सर्राफा मार्केट में सोना-चांदी के भावों में कोई बदलाव नहीं आया है. आज शुद्ध सोने के भाव 78,800 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव 73,600 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. वहीं चांदी के भाव में भी कोई गिरावट या बढ़ोतरी नहीं होने के कारण आज इसके भाव 92,100 रुपए प्रति किलो हैं.
भाव स्थिर रहने का ये कारण
पिछले साल के मुकाबले इस बार सोने और चांदी के भाव में लगातार बढ़ोतरी और गिरावट दर्ज की जा रही है. इसका कारण फेस्टिवल और वेडिंग सीजन था, ऐसे में अब वेडिंग सीजन और फेस्टिवल सीजन खत्म होने के बाद बाजार में सोने चांदी की डिमांड बहुत कम हो गई है. इस कारण रिकॉर्ड तोड़ गिरावट के बाद पिछले दो दिन से सोना-चांदी के भाव स्थिर हैं.
सोना-चांदी के भाव गिरेंगे
सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, आगामी दिनों में सोना-चांदी के भाव गिर सकते हैं. ज्वेलर्स विमल सोनी ने Local 18 को बताया कि इस साल 2009 में भी 2024 की तरह ही सोना-चांदी के भाव में उथल-पुथल मची थी, लेकिन साल के अंत में इनके भाव में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट हुई थी. सोनी ने बताया कि तब के रिकॉर्ड स्तर से 15% गिरावट आई थी. इसका मतलब है कि सोने की कीमत अभी और घट सकते हैं.