Explore

Search

December 23, 2024 1:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

Gold & Sliver Rate: चेक करें लेटेस्ट दाम……’हफ्ते के पहले ही दिन सस्ता हुआ सोना……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Gold Rate Today In India 16 December 2024: सोमवार को सोने और चांदी की कीमत सस्ती हो गई है. निवेशकों को इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की ओर से संभावित ब्याज दर में कटौती की उम्मीद है. मालूम हो कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता, मौद्रिक नीति में ढील, केंद्रीय बैंक की खरीदारी और स्थिर डॉलर के कारण इस साल सोने की कीमतों में काफी तेजी हुई है. इस साल 13 दिसंबर तक डोमेस्टिक स्पॉट गोल्ड की कीमत में लगभग 22 फीसदी का उछाल आया है, जो कि इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जो इसी अवधि में लगभग 14 फीसदी बढ़ा है.

रिलायंस को सबसे अधिक नुकसान……..’एयरटेल का मार्केट कैप 47,836.6 करोड़ रुपये बढ़ा…….

MCX Gold Rate Today

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें, तो 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला गोल्ड (Gold Price Today) 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 77,009 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं अगर चांदी की बात करें, तो एमसीएक्स (Silver Price Today) पर 5 मार्च की एक्सपायरी वाली चांदी की कीमत 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 90,825 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मालूम हो कि भारत में सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमत के साथ- साथ आयात शुल्क, टैक्स और करेंसी एक्सचेंज में उतार- चढ़ाव जैसे कई कारणों से प्रभावित होती है.

निवेशक लगभग तय मान रहे हैं कि फेड अपनी 17- 18 दिसंबर की बैठक में दरों में एक चौथाई अंक की कटौती करेगा. CME के फेडवॉच टूल के अनुसार, बाजार ने 25 आधार अंकों की कटौती की 93.4 फीसदी संभावना का अनुमान लगाया है और जनवरी में एक और कटौती की लगभग 18 फीसदी संभावना ही बताई गई है.

इन कारणों का पड़ेगा गोल्ड पर असर

भू-राजनीतिक मोर्चे पर, गाजा में इजरायली हमलों में एक पत्रकार और बचाव कर्मियों सहित कम से कम 53 फिलिस्तीनी मारे गए, डॉक्टरों ने कहा कि इजरायली सेना ने कहा कि एन्क्लेव के उत्तर में उसकी वायु और जमीनी सेना ने दर्जनों आतंकवादियों को मार डाला और अन्य को पकड़ लिया. आपको बता दें कि कम ब्याज दर के माहौल में और आर्थिक या भू-राजनीतिक अनिश्चितता के दौरान नॉन- यील्डिंग वाले सर्राफा की चमक बढ़ती है.

ग्लोबल मार्केट में, COMEX पर गोल्ड (Sone Ki Keemat Aaj) 0.15 फीसदी गिरकर 2,671.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान चांदी 0.12 फीसदी गिरकर 30.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर