Explore

Search

February 5, 2025 12:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

IRCTC के ‘Super App’ में मिलेगा हर समस्या का हल…….’ऐप एक…फायदे अनेक!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IRCTC: रेलवे का सफर और भी आसान होने जा रहा है, जिसके लिए रेलवे Super App पर तेजी से काम कर रहा है। इस ऐप के आने से यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियां एक ही जगह पर मिल जाएंगी। IRCTC के इस में यात्रियों को एक ही जगह ट्रेन का स्टेटस, टिकट बुकिंग और मनपसंद भोजन ऑर्डर करने की सुविधा मिल जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर के आखिर तक इस ऐप को लॉन्च करने की तैयारी है। जानिए सुपर ऐप में कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?

ये है पूरा गणित……..’एक वंदे भारत ट्रेन चलाने में सरकार का कितना पैसा होता है खर्च…….

क्या है सुपर ऐप?

भारतीय रेलवे (IRCTC) यह सुपर ऐप लॉन्च करने वाला है। जिस ऐप में यात्रियों को रेल यात्रा से जु़ड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इसको रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र ने डिजाइन किया है। इसको अपने फोन में डाउनलोड किया जा सकेगा, जिसमें टिकट बुक करने, प्लेटफॉर्म पास लेना, ट्रेन शेड्यूल और खाना ऑर्डर करने की भी सुविधा मिल जाएगी। इस ऐप के जरिए यात्री पूरी यात्रा को ट्रैक कर सकेंगे।

ऐप की अन्य सुविधाएं

IRCTC सुपर ऐप टिकट और फूड के अलावा कई अन्य सुविधाएं मिल जाएंगी। जिसमें फ्लाइट बुकिंग, कैब और होटल से लेकर रिजर्व टिकट बुकिंग, अनरिजर्व टिकट बुकिंग और टूर पैकेज बुकिंग की जा सकेगी। इसके अलावा ई-कैटरिंग, रिटायरिंग रूम और एक्जीक्यूटिव लाउंज की बुकिंग सुविधा भी दी जाएगी। आपको बता दें कि अभी तक यात्रियों को यात्रा से जुड़े अपडेट्स के लिए कई ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है। जैसे खाने के लिए IRCTC eCatering Food on Track का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा Rail Madad और UTS जैसे ऐप चलाए जा रहे हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी सुपर ऐप के बारे में कहा कि ‘भारतीय रेल यात्री सर्विस सेंट्रिक ऐप विकसित कर रहा है। यात्री एक ही ऐप में अनरिजर्व टिकट ले सकेंगे, शिकायत दर्ज करा सकेंगे, कौन सी ट्रेन में उपलब्ध है इसकी जानकारी के साथ कई अन्य काम कर सकेंगे।’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर