Explore

Search

December 8, 2025 3:32 am

बिग बॉस 18: कहा था- मैं कभी नहीं जाऊंगा क्योंकि मेरे राज खुलेंगे तो…….’करण वीर का पुराना वीडियो वायरल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिग बॉस 18 इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में अब कंटेस्टेंट टास्क में जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे हैं। शो में जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती थी, अब वो दोस्ती टूट चुकी है। हाल ही में घर में टाइमगॉड बनने को लेकर काफी बवाल देखने को मिला। लोगों को उम्मीद थी कि इस बार टाइमगॉड करण वीर मेहरा बनेंगे, लेकिन इसे अविनाश मिश्रा ने जीता। ऐसे में अब करण का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिग बॉस में जाने के बिल्कुल खिलाफ नजर आ रहे हैं। साथ ही इसकी वजह भी बता रहे हैं कि वो क्यों नहीं जाना चाहते हैं।

Tomato For Skin: जानें Tips……..’रोजाना चेहरे पर लगाएं टमाटर, स्किन होगी फ्रेश-ग्लोइंग…….

बिग बॉस में कभी नहीं जाऊंगा

करण वीर मेहरा का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जो उन्होंने द जबरदस्त चैनल को दिया था। इस दौरान जब करण से पूछा गया कि आप कब जा रहे हैं बिग बॉस में। इस पर एक्टर ने कहा, ‘मैं भाई मेरे लिए नहीं है ये शो बिग बॉस। मैं नहीं बंद हो सकता। मेरे को बख्श हो मैं नहीं जाऊंगा। मैं बाहर ही सही। मुझे नहीं देख पाएंगे शायद आप बिग बॉस में। मैं ऐसे बस इंटरव्यू देकर मजे कराता रहूंगा बिग बॉस के।’

मेरे राज खुल जाएंगे शो में

इस पर रिपोटर ने उसने कहा,’सर मैंने ऐसे बहुत कलाकार देखे हैं जो कहते हैं मैं जाऊंगा नहीं जाऊंगा कहते हैं और अगले सीजन में जाकर बैठे हैं बिग बॉस में। फिर मैं अपने दोस्तों को बोलता हूं कि यार इस बंदे ने मुझे बोला था नहीं जाऊंगा और जाकर बैठा है।’ इस पर करण कहते हैं,’ऐसा न हो कि मेरे को जरूरत पड़ जाए इतने पैसों की कि जाना पड़ जाए। ये बस देखने में मजा आता है। ये बहुत खतरनाक शो है। मैं एक बंद बक्सा हूं, धीरे-धीरे जब मेरे राज खुलेंगे तो आप कहोगे ये गंदा लड़का है।’ करण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर