Explore

Search

December 6, 2025 11:43 pm

AAP Candidate 2nd List: AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट…….’मनीष सिसोदिया की बदली सीट, पटपड़गंज से अवध ओझा को मिला टिकट…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने पूरी कमर कस ली है। अभी चुनाव का ऐलान भले ही नहीं हुआ है लेकिन पार्टी ने तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। पार्टी ने चुनाव से पहले ही 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। अब पार्टी ने 20 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। वहीं उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है।

नई दिल्ली: कही ये बात…….’दिल्ली के 40 स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी मिली तो केजरीवाल ने अमित शाह को घेरा……

केजरीवाल के घर हुई मीटिंग

मनीष सिसोदिया को इस बार आम आदमी पार्टी उनकी पुरानी सीट पटपड़गंज से बदलकर जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ा रही है। इसको लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, ओल्ड राजेंद्र नगर से विधायक दुर्गेश पाठक आज सुबह ही अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे थे। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन भी केजरीवाल के घर पहुंचे थे। जहां टिकट को लेकर मीटिंग हुई।

अवध ओझा पर लगाया दांव

चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाने के लिए जी जान से काम कर रही आम आदमी पार्टी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में इन हाल ही पार्टी ज्वाइन किए लोगों को टिकट दिया है। पटपड़गंज, पटेल नगर और शाहदरा सीट से इस बार आप ने नए चेहरों पर दांव लगाया है। ये तीनों सीट पार्टी के दिग्गजों की रही है। पटपड़गंज से मौजूदा विधायक मनीष सिसोदिया की जगह नए चेहरे के तौर पर मशहूर शिक्षक अवध ओझा को मौका मिला है। बीते कुछ दिन पहले ही ओझा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी।

गोयल की जगह शंटी को मौका

शाहदरा से मौजूदा विधायक और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने पिछले दिनों ही चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद से ही ये कयास लगाया जा रहा था कि पार्टी किसी नए चेहरे पर भरोसा जता सकती है। शाहदरा से बीजेपी के बड़े नेता रहे जितेंद्र सिंह शंटी पिछले कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन किए हैं। अब पार्टी ने शंटी पर विश्वास जताते हुए टिकट दिया है। शंटी साल 2013 में शाहदरा से बीजेपी के टिकट पर विधायक रह चुके हैं।

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
  1. नरेला- दिनेश भारद्वाज
  2. तिमारपुर- सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
  3. आदर्श नगर- मुकेश गोयल
  4. मुंडका- जसबीर कराला
  5. मंगोलपुरी- राकेश जाटव धर्मरक्षक
  6. रोहिणी- प्रदीप मित्तल
  7. चांदनी चौक- पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)
  8. पटेल नगर- प्रवेश रतन
  9. मादीपुर- राखी बिडलान
  10. जनकपुरी- प्रवीण कुमार
  11. बिजवासन- सुरेंद्र भारद्वाज
  12. पालम- जोगिंदर सोलंकी
  13. जंगपुरा-मनीष सिसौदिया</li>
  14. देवली- प्रेम कुमार चौहान
  15. त्रिलोकपुरी- अंजना पारचा
  16. पटपड़गंज- अवध ओझा

कृष्णा नगर- विकास बग्गा

  1. गांधी नगर- नवीन चौधरी (दीपू)
  2. शाहदरा- पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी
  3. मुस्तफाबाद- आदिल अहमद खान
  4. पटेल नगर से आम आदमी पार्टी ने प्रवेश रतन पर भरोसा जताया है। प्रवेश भी कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में रतन पटेल नगर से बीजेपी के उम्मीदवार थे। हालांकि उनको हार का सामना करना पड़ा था।
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर