बिग बॉस 18 के हर बीतते एपिसोड के साथ शो में रोमांच बढ़ते ही जा रहा है. इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प रहा था. इस बार रविवार के एपिसोड में सलमान खान की जगह फराह खान शो के होस्ट के तौर पर नजर आई थीं. उन्होंने होस्ट बनकर सभी घरवालों को जमकर खरी-खोटी सुनाई फराह खान ने ईशा सिंह के साथ ही रजत दलाल की भी खूब क्लास लगाई.
करणवीर मेहरा को टारगेट करने के लिए फराह खान ने ईशा सिंह को फटकार लगाते हुए करण की तुलना बिग बॉस13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कंपेयर किया. बता दें, विग बॉस 13 के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को अक्सर टारगेट किया जाता था. फराह कहती हैं, ‘ईशा अगर करण ने ये कमेंट आप में से किसी के लिए किया होता तो पूरा घर नीचे आ जाता’. इसके साथ ही फराह खान ने कहा कि बिग बॉस के इस सीजन में सब करण के ही बारे में बात करते रहते हैं.
कोची के थिएटर में बिना फर्स्ट हाफ दिखाए शुरू कर दिया सेकंड हाफ…….’पुष्पा 2 के फैंस के साथ धोखा!
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स
इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए करण वीर मेहरा, चुम दारंग, दिग्विजय सिंह राठी, विवयन और बग्गा नॉमिनेट हुए हैं. अब ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि आखिर इस हफ्ते बिग बॉस में किसका सफर खत्म होगा.
पिछले हफ्ते रिश्तों की डोर पर चली कैंची
इसके साथ ही बिग बॉस के घर में गेस्ट के तौर पर सान्या मल्होत्रा और सुनिधी चौहान की एंट्री हुई थी. इन गेस्ट ने सभी घरवालों से पूछा था कि इस घर में ऐसा कौन सा रिश्ता है जिसकी डोर अब कट जानी चाहिए. इसपर दिग्विजय राठी, शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा के रिश्ते की डोर काटते नजर आए हैं. वो कहते हैं कि दोनों हर समय साथ-साथ रहते हैं, लेकिन फिर भी दोनों एक-दूसरे के पीछे बुरा-भला कहते हैं. इसके साथ ही और भी कई ऐसे रिश्ते होने वाले हैं जिनपर घरवाले सवाल उठाते हैं.