Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 4:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

म्यूचुअल फंड: एक निवेश में देगा कई तरफ से मुनाफा……..’बाजार में आया 4 भुजाओं वाला म्‍यूचुअल फंड……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अगर आप भी किसी ऐसे निवेश विकल्‍प की तलाश में हैं, जहां पैसे लगाकर नुकसान का डर खत्‍म हो जाए तो बाजार में ऐसा ही एक ऑप्‍शन आया है. सैमको म्यूचुअल फंड का मल्टी एसेट एलोकेशन फंड, जो एक साथ 4 तरफ से आपको रिटर्न दिलाएगा. सैमको एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (एमएएएफ) नाम से नया फंड ऑफर (एनएफओ) लॉन्च किया है, जो 18 दिसंबर, 2024 को बंद होगा. यह फंड इक्विटी, गोल्ड और डेट/आर्बिट्रेज के बीच निवेश करेगा, ताकि रिटर्न को अनुकूलित किया जा सके और जोखिम को कम किया जा सके.

Health Tips: एनर्जी से भरपूर रहेगी बॉडी……..’40 की उम्र के बाद आपको जवां रखेंगी ये हेल्‍दी आदतें, दमकेगा चेहरा…..

सैमको एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड का कहना है कि इस योजना में कम से कम 5,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. इसका मतलब है कि इस योजना में छोटे निवेशक भी पैसे लगा सकते हैं. इस फंड का लक्ष्य स्थिर रिटर्न देने और निवेशक की संपत्ति की रक्षा करने का है. यह फंड विभिन्न श्रेणियों में निवेश करने के लिए गतिशील दृष्टिकोण प्रदान करता है. इस फंड के जरिये इक्विटी में 20 से 80%, डेट इंस्ट्रूमेंट्स में 10 से 70%, गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में 10 से 70% के बीच निवेश कर सकता है. यह कमोडिटी डेरिवेटिव्स में 30% तक और रीट-इनविट में भी 10% तक निवेश कर सकता है. इस तरह देखा जाए तो यह निवेश 4 तरफ से रिटर्न दिला सकता है.

सोने पर खास निगाह

पारंपरिक निवेश अक्सर सोने और अन्य कमोडिटीज उद्योग के स्थिर जोखिम को बनाए रखते हैं, जो आमतौर पर 10% से 20% तक होता है. सैमको का मल्टी एसेट एलोकेशन फंड मजबूत अपट्रेंड अवधि के दौरान सोने में 70% तक का निवेश कर सकता है. सैमको एसेट मैनेजमेंट के सीईओ विराज गांधी ने कहा, ‘हमारा फंड पारंपरिक स्थिर आवंटन रणनीतियों के विपरीत, रीयल टाइम बाजार स्थिति के अनुकूल बनाए गए अद्वितीय मॉडल पर आधारित है. बाजार रुझान और अस्थिरता के आधार पर एसेट अलोकेशन में पुनर्वितरण करके हमारा लक्ष्य लगातार प्रदर्शन प्रदान करना है.’

बाजार की गिरावट से निपटने में सक्षम

सैमको एसेट मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी उमेश कुमार मेहता का कहना है कि बाजार चक्र व्यापक आर्थिक बदलावों और भावनाओं से प्रेरित होते हैं. सैमको एमएएएफ जोखिम को प्रबंधित करने और अवसरों को पकड़ने के लिए आवंटन को गतिशील रूप से समायोजित करता है, जिससे एक सहज धन सृजन अनुभव मिलता है. यह रणनीति उन निवेशकों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जिन्हें बाजार के ऊपर और नीचे जाने के दौरान, भावनात्मक अनुशासन बनाए रखना चुनौतीपूर्ण लगता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर