Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 5:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

12 साल में SIP-FD से ज्यादा मिलेगा रिटर्न……..’खाली जमीन पर लगा दें ये पेड़…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

महोगनी एक ऐसा पेड़ है, जिसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड रहती है. इसकी लकड़ी कई चीजों में इस्तेमाल होती है. खासतौर पर जहाज फर्नीचर प्लाईवुड जैसी चीजों में इसकी डिमांड काफी होती है. वहीं, इसके बीज व पत्तियों से कई प्रकार की दवाइयां बनाई जाती हैं, तो वहीं कुछ किसान इसकी खेती कर शानदार मुनाफा भी कमा रहे हैं. बाराबंकी जिले के पाराडिपो गांव के रहने वाले किसान महेश प्रसाद वर्मा महोगनी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. उन्हें इस खेती से कई लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है.

महोगनी की बागवानी कर रहे किसान महेश प्रसाद वर्मा ने Local18 को बताया कि ‘वैसे तो मैं धान गेहूं आदि की खेती करता था. फिर एक दिन शिव शक्ति कंपनी के लोग मेरे घर पर आ गए. उन्होंने मुझे महोगनी के पेड़ की बागवानी करने की सलाह दी. फिर हमने डेढ़ बीघे खेत में लाइन टू लाइन 200 महोगनी के पेड़ लगाए, जो की शिव शक्ति कंपनी ने दिए थे. इसमें से कुछ पेड़ नष्ट हो गए.

I.N.D.I.A में और चौड़ी हुई दरार; दीदी अगुवाई को तैयार……’CM ममता को मिला शरद का साथ…..

उन्होंने बताया कि इस समय करीब 170 पेड़ बचे हैं. करीब 3 वर्ष के हो चुके हैं. इसका पौधा हमें करीब 119 रुपया पर पौधा मिला था, जिसमे हमारी लागत करीब 20 हजार रुपये आई है. अगर मुनाफे की बात करें तो कहा जाता है यह पेड़ 10 से 12 साल में तैयार हो जाता है. करीब 40 से 50 हजार रुपये कीमत देकर जाता है. अगर देखा जाए तो इसकी खेती से लाखों रुपए का मुनाफा मिल सकता है.’

महोगनी की खेती करना काफी आसान है. सबसे पहले इसके पौधे को नर्सरी से लाएं. इसके बाद इसकी रोपाई कर दें. इसमें यह ध्यान दें कि रोपाई के लिए गड्ढा 2 फीट गहरा और 2 फीट चौड़ा हो. वहीं, इसके लिए जमीन तैयार करने की जरूरत नहीं होती है.

बस ध्यान रहे कि मिट्टी बहुत अधिक रेतीली न हो. रोपाई के बाद अब इसमें गोबर से तैयार खाद का इस्तेमाल करें वही. पौधे लगने के बाद इसकी सिंचाई करनी पड़ती है. इसके पौधे लगाने के एक महीने बाद पौधे की ग्रोथ होने लगती है. वही, 10 से 12 साल में यह पूरी तरह तैयार हो जाता हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर