जयपुर. राजस्थान में सर्दी का असर तेजी से बढ़ता दिख रहा है. मौसम विभाग ने आगामी हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 10 दिसंबर से कई शहरों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. शनिवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. वहीं राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 27.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 27.2 में डिग्री, जयपुर में 25.8 डिग्री, सीकर में 24.5 डिग्री, कोटा में 28.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.6 डिग्री, बाड़मेर में 29.9 डिग्री, जैसलमेर में 27.3 डिग्री, जोधपुर में 28.4 डिग्री, बीकानेर में 28.6 डिग्री, चूरू में 27.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 26.9 डिग्री, माउंट आबू में 18.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
SoftBank है खरीदार…….’Paytm बेच रही जापान की PayPay में स्टॉक एक्वीजीशन राइट्स…….
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिम व उत्तरी राजस्थान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 9-10 दिसंबर से राज्य में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड होने की प्रबल संभावना है.
इस बार सर्दी तोड़ सकती है रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा. विभाग ने दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने का अलर्ट जारी किया हुआ है. इस बार पिछले कई साल के मुकाबले अधिक ठंड रह सकती है. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.