पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में रोजाना नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन को एक अहम टास्क माना जाता है। हर सप्ताह घर से बेघर होने की प्रक्रिया में कुछ घरवालों का नाम आता है। बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलेगा। इसमें घर की टाइम गॉड ईशा सिंह अपनी पावर का इस्तेमाल करके घर के सदस्यों को नॉमिनेट करती नजर आएंगी। आइए जानते हैं कि इस सप्ताह घर से बेघर होने की लिस्ट में किन कंटेस्टेंट्स का नाम आया है।
बिग बॉस टाइम गॉड को कुछ सदस्यों को बचाने का अधिकार देते हैं। ईशा टाइम गॉड हैं और उन्हें बिग बॉस ने पावर दी की वह किन्हीं तीन कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने से बचा सकती हैं। ऐसे में उन्होंने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया और अपने करीबी दोस्तों को नॉमिनेशन से सेफ किया।
Banana Benefits: जानिए कैसे……’क्या सर्दी में केला खाना सेहत के लिए फायदेमंद है…..
घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 6 सदस्य
बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए 6 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, चुम, सारा, कशिश और शिल्पा शिरोडकर का नाम शामिल है। आने वाले सप्ताह में इनमें से ही कोई सदस्य शो से बाहर हो जाएगा। करणवीर मेहरा ने शिल्पा पर निशाना साधा और उन्हें ईशा सिंह से कुछ सीखने की सलाह दी।
करणवीर ने दी शिल्पा को सलाह
लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में शिल्पा शिरोडकर को रोते हुए देखा गया। ईशा सिंह के शिल्पा को नॉमिनेट करने के बाद करणवीर ने उनके ऊपर निशाना साधा। करण ने कहा, ‘आपको क्या लग रहा है यहां सब गधे आए हुए हैं। ईशा से कुछ सीखों वह अपने दोस्तों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। आप कब जागागे। तुम्हें एक सेकंड के लिए फेयर बनना है।’