Explore

Search

November 25, 2025 12:45 pm

कहीं आप भी तो नहीं हैं पॉलिसी होल्डर……..’इस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का डेटा लीक…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का डेटा लीक होने का मामला सामने आया है। कंपनी ने खुद सोमवार को कहा कि डेटा लीक के कुछ मामले सामने आए हैं और इस लीकेज के संभावित प्रभाव का आकलन किया जा रहा है। एचडीएफसी लाइफ ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, “हमें एक अज्ञात स्रोत से कम्युनिकेशन प्राप्त हुआ है, जिसने दुर्भावनापूर्ण इरादे से हमारे ग्राहकों के कुछ डेटा फील्ड हमारे साथ साझा किए हैं।” कंपनी ने इन्फार्मेशन सिक्योरिटी एसेसमेंट और डेटा लॉग एनॉलिसिस शुरू कर दिया है।

Jaipur News: पुलिस ने बदमाश को दबोचा……..’राह चलते लोगों धक्का देकर छीन ले जाता था मोबाइल……

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक कंपनी ने कहा कि इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। मूल कारण का आकलन करने और जरूरत के मुताबिक कार्रवाई करने के लिए इन्फार्मेशन सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के परामर्श से कंपनी ने संभावित प्रभाव का आकलन करने के लिए आगे भी इसकी जांच जारी रखी है।

उसने कहा, “हम अपने ग्राहकों की चिंताओं को दूर करने और उनके हितों की रक्षा के लिए कार्रवाई करने के लिए अत्यंत सावधानी बरतेंगे।”

डेटा लीक पर इरडा की चिंता

पिछले महीने ही बीमा नियामक इरडा ने पॉलिसीधारकों के डेटा लीक के हालिया मामलों पर चिंताओं के बाद दो बीमा कंपनियों को अपने आईटी सिस्टम का ऑडिट करने का निर्देश दिया था।

बीमा कंपनियों का नाम लिए बिना भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने कहा कि वह डेटा लीक को बहुत गंभीरता से लेता है। इरडा ने जोर देकर कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनियों के साथ बातचीत जारी रखेगा कि पॉलिसीधारकों के हितों की पूरी तरह से रक्षा की जाए।

इन बीमा कंपनियों के भी लीक हो चुके हैं डेटा

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने हाल ही में डेटा लीक की बात स्वीकार की थी। टाटा एआईजी एक अन्य बीमा कंपनी है, जिसे डेटा लीक का सामना करना पड़ा। एक विज्ञप्ति में, इरडा ने कहा था कि वह संबंधित बीमा कंपनियों के मामले में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और उनके प्रबंधन के संपर्क में है। नियामक ने कहा था कि यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित अपडेट प्राप्त किए जा रहे हैं कि

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर