रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के नॉमिनेशन्स सामने आ चुके हैं। घरवालों की वोटिंग और बिग बॉस के आदेश के बाद 8वें हफ्ते में कुल 7 खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं जिनका नाम नॉमिनेशन्स लिस्ट में है। यानि इस हफ्ते के आखिर तक ‘वीकेंड का वार’ में किसी एक को बेघर कर दिया जाएगा। इस हफ्ते जो खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं उनमें कई बड़े नाम भी शुमार हैं, लेकिन देखना होगा कि इस हफ्ते किसका सफर टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में खत्म हो जाएगा। साथ ही यह भी जानते हैं कि इस हफ्ते के नॉमिनेशन्स पर पब्लिक का क्या रिएक्शन है।
7 खिलाड़ियों के सिर पर लटक रही तलवार
बिग बॉस हाउस से जिन खिलाड़ियों का सफर इस हफ्ते खत्म हो सकता है उनमें तेजिंदर बग्गा, अविनाश मिश्रा, श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान, विवियन डीसेना कशिश कपूर और करणवीर मेहरा का भी नाम शामिल हैं। जिन खिलाड़ियों के सिर पर पहले ही एविक्शन का खतरा मंडरा रहा था उनमें से कई इस हफ्ते नॉमिनेशन्स से बच गए हैं और ज्यादातर उन कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है जो बाकी खिलाड़ियों के लिए खतरा बने हुए हैं। विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा कुछ ऐसे ही बड़े नाम हैं।
नॉमिनेशन्स पर कैसा है पब्लिक रिएक्शन
लेकिन साथ ही साथ इस हफ्ते की नॉमिनेशन्स लिस्ट में तेजिंदर बग्गा का भी नाम सामने आया है। इस हफ्ते की नॉमिनेशन्स लिस्ट पर पब्लिक का भी रिएक्शन देखने लायक है। इस सिलसिले में एक X यूजर ने लिखा- मैं चाहती हूं कि बग्गा और कशिश चले जाएं, क्योंकि ये दोनों ही बहुत पकाते हैं। दूसरे ने लिखा- कोई बग्गा और सारा को हटाओ। वहीं दूसरे ने लिखा- सारा और बग्गा को बाहर करो सबसे पहले। इसी तरह ढेरों लोगों ने तेजिंदर बग्गा और सारा अरफीन को बाहर किए जाने की बात सोशल मीडिया पर लिखी है।
क्यों बग्गा-सारा से नाराज दिख रहे हैं फैंस?
बता दें कि सारा अरफीन जहां अपने पति के बाहर होने के बाद ज्यादातर पॉइंटलेस नजर आई हैं तो वहीं तेजिंदर बग्गा के खेल में भी अब वो धार नजर नहीं आ रही है। वहीं करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना अभी तक खेल के अंदर रिलेवेंट बने हुए हैं। इस हफ्ते इन सात खिलाड़ियों में किसका सफर बिग बॉस हाउस से खत्म हो जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा। शो के अपडेट पाते रहने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।