Explore

Search

October 8, 2025 2:05 pm

ग्रुप CFO: अदाणी समूह की किसी कंपनी पर कोई आरोप नहीं……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अदाणी समूह ने स्पष्ट किया है कि कंपनी को लेकर अमेरिकी सरकार की रिपोर्ट अदाणी ग्रीन एनर्जी के तहत केवल एक कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी है, जिसका मूल्य अदाणी ग्रीन एनर्जी के कुल कारोबार का लगभग 10 फ़ीसदी ही है. समूह ने कहा कि उसकी 11 सार्वजनिक कंपनियों में से कोई भी किसी गलत काम में शामिल या आरोपी नहीं है.

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर शनिवार को किए गए एक पोस्ट में अदाणी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जुगेशिंदर ‘रॉबी’ सिंह ने कहा कि कोई भी अदाणी इकाई सीधे तौर पर किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं है.

जुगेशिंदर सिंह ने बयान में कहा, “आपने पिछले दो दिनों में अदानी समूह के मामलों से जुड़ी बहुत-सी ख़बरें देखी होंगी… ये अदानी ग्रीन के एक कॉन्ट्रैक्ट से संबंधित हैं, जो अदानी ग्रीन के कुल कारोबार का लगभग 10 फ़ीसदी है (इससे जुड़ी ज़्यादा सटीक और व्यापक जानकारी मौजूद है, जिसके विषय में हम उचित मंच पर विस्तार से बताएंगे)…”

Health Tips: एनर्जी से भरपूर रहेगी बॉडी……..’40 की उम्र के बाद आपको जवां रखेंगी ये हेल्‍दी आदतें, दमकेगा चेहरा…..

ग्रुप CFO ने बयान में आगे कहा, “अदाणी समूह के पास 11 पब्लिक कंपनियों का एक पोर्टफ़ोलियो है और उनमें से किसी पर भी कोई आरोप नहीं है (यानी, न्यूयॉर्क की अदालत में हाल ही में DOJ लॉयर फ़ाइलिंग में किसी भी कानूनी कार्यवाही में प्रतिवादी नहीं है)… उक्त लीगल फ़ाइलिंग में इशूअरों (जारीकर्ताओं) (यानी हमारे पोर्टफ़ोलियो की कंपनियों या विशिष्ट जारीकर्ताओं, जो पब्लिक कंपनियों की सहायक कंपनियां हैं) में से किसी पर भी किसी भी तरह का गलत काम करने का आरोप नहीं है… बहुत-सी रिपोर्ट होंगी, जो कतई असंबद्ध बातों को छांट-छांटकर चुनने के बाद ख़बर बनाने की कोशिश करेंगी… हम मामले की विस्तार से समीक्षा करने के बाद उचित समय पर जवाब देंगे…”

जुगेशिंदर सिंह ने यह भी कहा कि समूह को दो दिन पहले ही आरोपों की ‘विशिष्टता’ के बारे में पता चला.

रिपोर्ट सामने आने के बाद अदाणी ग्रुप ने कहा, ये महज़ आरोप हैं और इन्हें उसी तरह देखा जाना चाहिए. समूह ने तय किया है कि कानूनी कार्रवाई का रास्ता तलाशा जाएगा.

अदाणी समूह ने एक बयान में कहा था, “अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और हम इनका खंडन करते हैं…”

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर