जयपुर:- सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से दोनों कीमती धातुओं के भावों में कभी गिरावट, तो कभी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अगर आप आज सोना चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार का रेट जरूर जान लें. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार, आज 13 नवंबर को सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है.
शारीरिक स्वास्थ्य: जरूर करें अपनी डाइट में शामिल…….’किडनी को नेचुरली साफ करने में मददगार हैं ये फल……
सोना और चांदी के भाव हुए ढ़ेर
जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले 24 घंटे में सोना और चांदी के भाव में गिरावट आई है. आज शुद्ध सोने के भावों में 1600 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, अब इसके भाव 77,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 1500 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, अब इसके भाव 72,300 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. इसके अलावा चांदी के भाव भी 2500 रुपए ढ़ेर हुए हैं, अब इसके भाव 91,000 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
वेडिंग सीजन के कारण भाव बदलने का अनुमान
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने लोकल 18 को बताया कि आज सोना और चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सोना 1600 और चांदी में 2500 रुपए की भारी गिरावट दर्ज की गई है. आगामी कुछ दिनों तक दोनों कीमती धातुओं के भाव में गिरावट आ सकती है. लेकिन वेडिंग सीजन के कारण दोनों के भाव में फिर से भारी उछाल देखने को मिल सकता है. हालांकि अभी बाजार में गहनों की मांग कम है. सोना चांदी के भाव काफी अधिक बढ़ने के कारण लोग हल्के गहने खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं.
सस्ते गहने अधिक खरीद रहे ग्राहक
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने Local 18 को आगे बताया कि वेडिंग सीजन में अभी हल्के वजन के गहने अधिक बिक रहे हैं. बाजारों में अभी 18 और 14 कैरेट के सोने के आभूषणों की मांग अधिक है. ज्वेलर्स सोनी ने बताया कि बढ़ते भाव के कारण अभी तक ग्राहक हल्के वजन वाले गहनों को अधिक खरीद रहे हैं. वे डिजाइनिंग गहनों को न खरीदकर केवल सस्ते गहने अधिक पसंद कर रहे हैं.