Explore

Search

October 16, 2025 5:46 am

पाराशर ऋषि आश्रम पर‌ 25 जोड़ों का हुआ विवाह संपन्न ।

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टहला । उपखंड राजगढ़ देवउठनी एकादशी सावे पर नैहड़ा उत्थान एवं विकास मंच टहला जिला अलवर के द्वारा मीणा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन पाराशर ऋषि धाम पर 25 जोड़ों का विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। इस अवसर पर दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ,थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा, मानवतावादी विचारधारा के किशन सहाय मीणा विवाह सम्मेलन में पहुंचे एवं मुरारी लाल मीणा दौसा सांसद ने इस सम्मेलन की प्रशंसा की और कहा कि इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा और मानवतावादी विचारधारा के प्रवर्तक किशन सहाय मीणा ने वैज्ञानिक तकनीकी पर बल दिया एवं अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार किया और वैज्ञानिक युग की सोच का संदेश दिया। नैहाड़ा उत्थान विकास मंच के द्वारा सभी अतिथियों का माला व दुपट्टा पहना कर स्वागत सम्मान किया।विवाह सम्मेलन में भामाशाहों ने दहेज का सामान भेट किया।

Video:-

नैहड़ा विकास मंच के द्वारा सभी भामाशाहों को शील्ड व माला दुपट्टा पहनकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख ललित मीणा, रत्नेश कुमार मेवाल ,सरपंच सीमा मीणा,कालू फीता,कमलेश मीणा,छोटेलाल मीणा, विश्राम मीणा, व पूर्व सरपंच धन्ना लाल मीणा, पूर्व प्रधान जयरामदास, राम कृपाल मीणा ,दौलत राम मीणा ,रामगोपाल मीणा, मथुरा प्रसाद,रामफूल भोपा, नरसीराम मीणा, सी आर मीना ,रंगलाल हलकारा, पूरण टीपुडा, कैलाश मीणा सूरेर सहित विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित रहे। नैहडा उत्थान एवं विकास मंच रामगोपाल मीणा रामस्वरूप मीणा व नैहड़ा विकास मंच के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कर्माचारी,सेवानिवृत्त वरिष्ठ जन क्षेत्रीय भामाशाह के जनसहयोग से यह सम्मेलन को कार्यक्रम किया संपन्न हुआ ।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर