Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 5:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Yogi Adityanath: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मुसलमानों को आरक्षण तो SC,ST,OBC को क्यों नहीं……..योगी आदित्यनाथ बोले……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Muslims SC ST OBC AMU Reservation Controversy: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव को लेकर चल रहे धुआंधार चुनाव प्रचार के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी (SC,ST,OBC) के आरक्षण का मामला उठा दिया है। योगी आदित्यनाथ ने सवाल पूछा है कि AMU में SC,ST,OBC को आरक्षण क्यों नहीं मिलता है? उनके बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

याद दिलाना होगा कि कुछ दिन पहले ही AMU को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सात जजों की बेंच का फैसला आया है। इस फैसले में AMU के अल्पसंख्यक दर्जे को बरकरार रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 4-3 के बहुमत से इस मामले में फैसला सुनाया है।

शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने करहल, खैर और सीसामऊ में चुनावी संभावनाओं को संबोधित किया। यूपी में 9 सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहा है। इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

इन 9 सीटों पर हो रहा है उपचुनाव
विधानसभा सीट का नाम संबंधित लोकसभा
कटेहरी अंबेडकर नगर
मझवां मिर्जापुर
मीरापुर मुजफ्फरनगर
सीसामऊ कानपुर नगर
करहल मैनपुरी
फूलपुर फूलपुर
खैर अलीगढ़
कुंदरकी मुरादाबाद
गाजियाबाद गाजियाबाद

योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ के खैर में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि भारत के संसाधनों से पलने वाला, भारत की जनता के टैक्स से चलने वाला एक ऐसा संस्थान है जो SC,ST,OBC के लोगों को आरक्षण नहीं दे रहा है लेकिन वहां पर मुसलमानों के लिए 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में SC,ST को और मंडल कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर OBC को आरक्षण का अधिकार है लेकिन AMU में इन जातियों के लोगों को आरक्षण क्यों नहीं मिल रहा है?

AMU में दाखिले में भी मिले आरक्षण

योगी ने कहा कि जब भारत का पैसा इस संस्थान में लगा है तो SC,ST,OBC के लोगों को वहां आरक्षण की सुविधा का लाभ मिलना चाहिए और नौकरी में भी इसका लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि AMU में SC,ST,OBC के बच्चों को प्रवेश में भी आरक्षण दिया जाना चाहिए। उनके इस बयान पर सभा में मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की।

बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ

योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभाओं में सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला और कहा कि आज मुलायम सिंह यादव को भी कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाशी कर रहा है। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने इमरजेंसी में नेताजी को बंद किया था और आज सपा कांग्रेस की गोदी में खेल रही है। मुलायम सिंह यादव हमेशा ही कांग्रेस का विरोध करते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है इसलिए वह कभी-कभी ऐसा काम कर देता है जिससे मैनपुरी वालों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है।

सपा-बीजेपी के बीच जोरदार जंग

उपचुनाव में सपा और बीजेपी के बीच जोरदार सियासी जंग हो रही है। इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव आमने-सामने हैं। उपचुनाव में सपा सभी 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि बीजेपी 8 सीटों पर और उसकी सहयोगी पार्टी आरएलडी एक सीट पर चुनाव मैदान में है। कांग्रेस सपा के समर्थन में है जबकि बसपा ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

Kadha for Pollution Protection: रोज पीने से मिलेगी पूरे परिवार को राहत…….’प्रदूषण का असर खत्म कर देगा ये काढ़ा…….

 

लोकसभा चुनाव में आगे रहा था INDIA गठबंधन

उत्तर प्रदेश के इस उपचुनाव की इसलिए भी बहुत अहमियत है क्योंकि लोकसभा चुनाव के नतीजों में सपा की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बड़ी शिकस्त दी थी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर