जयपुर. सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से दोनों कीमती धातुओं के भावों में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन आज सोने के भाव स्थिर हैं वहीं चांदी के भावों में उछाल आया है. अगर आप आज के सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 10 नवंबर को चांदी के भावों में बदलाव आया है.
जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले 24 घंटे में चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है. आज शुद्ध सोने के भावों में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है, आज इसके भाव 79,700 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में कोई भी बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है, अब इसके भाव 74,200 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. लेकिन, चांदी के भावों में 1000 रुपए की बढ़ोतरी आई है, अब इसके भाव 99,700 रुपए प्रति किलो हो गए है.
केंद्र ने दी ये मंजूरी……..’जयपुर की दूरी कम, सिर्फ 20 मिनट में अलवर से नटनी का बारा…….
सोना चांदी तेजी के ये मुख्य कारण
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोना और चांदी की मांग बाजारों में बढ़ रही है, जिस कारण दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा जब डॉलर कमजोर हो रहा है, तो निवेशक सोना और चांदी को इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया समझते हैं, इसलिए उनकी मांग अधिक रहने से भी भाव में बढ़ोतरी हुई है. सबसे मुख्य फेस्टिवल और शादियों का असर भी कीमती धातुओं के भाव बढ़ा रहा है.
महंगे होंगे सोना चांदी के गहने
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वेडिंग सीजन करीब आ गया है. इसकी वजह से हर दिन सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. सोनी ने बताया कि त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ रेट पर पहुंचने की वजह से सर्राफा बाजार में ग्राहकों की कमी भी नजर आ रही है. ज्यादातर ग्राहक सोना खरीदने की जगह मुनाफा कमाने के लिए सोना बेचने पहुंच रहे हैं. ऐसे में जब तक सोने के भाव स्थिर नहीं होंगे. बाजार में भी अस्थिरता का माहौल बना रहेगा, लेकिन अब त्योहारों में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है.