जयपुर में एक युवती और युवक को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। युवती की सूचना पर आरोपी युवक ने महिला के कपड़ों में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर आज चोरी की वारदात करने वाली युवती और युवक.
डीसीपी ईस्ट तेजवस्वी गौतम ने बताया- 24 सितम्बर को व्यापारी गौरव जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई की बहादुर नगर स्थित उनके घर E 62 में 2 बजे चोरी हुई। चोर एक ज्वेलरी का डिब्बा चुरा ले गया। इसके अंदर 4 सोने के कड़े, तीन अंगूठियां करीब 3 लाख 25 हजार रुपए की थीं। 3 सोने की चैन और कुछ चांदी के सिक्के पायजेब बिछिया आदि भी शामिल हैं। पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
Health Tips: हद से ज्यादा Stress……..’Skin को खराब कर सकता है!
200 से अधिक सीसीटीवी खंगाले
डीसीपी ने बताया- पुलिस टीम ने क्राइम सीन का मौका देखा। आसपास लगे हुए 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वारदात करने वाले आरोपियों के आने जाने के रास्तों का पता किया। साथ ही सभी दुकान, थड़ियों पर (सीसीटीवी फुटेज के आधार पर) काम करने वालों से हुलिए के आधार पर पूछताछ की गई।
सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक महिला दिखाई दी, लेकिन उसकी चाल और शरीर की बनावट पुरुष की लग रही थी। शक हुआ की वारदात को महिला के भेष में अंजाम दिया गया है। इस पर पुलिस ने पीड़ित की मां को रोजाना मसाज करने वाली लड़की सानिया को थाने बुलाकर पूछताछ की।
मसाज करने वाली युवती के दोस्त के बारे में जानकारी मिली
पूछताछ में सानिया की एक लड़के से 7-8 साल से दोस्ती होने की जानकारी मिली। इस पर युवती से युवक के मोबाइल नम्बर लिए गए। उसकी वारदात वाले दिन मोबाइल लोकेशन को देखा गया। इससे पता चला कि वारदात वाले दिन लड़की और उसके दोस्त का मोबाइल एक जगह था। इस पर हरीश व मसानिया से अलग-अलग पूछताछ की गई। इस पर वारदात का खुलासा हुआ।
लड़की ने बताया- हरीश सालों से दोस्त है। अभी कर्ज में डूबा हुआ है। पैसे मांगने वाले उसे धमकी दे रहे थे। इसलिए उसने दोस्त हरीश ने साथ मिलकर प्लानिंग की। उसे पता था कि जहां मसाज कराने जाती है, वह लोग बहुत पैसे वाले हैं। आलमारी में काफी सोना चांदी है। आलमारी की चाबी वहीं पर रखी रहती है।
सानिया ने साथी हरीश से कहा- तू लड़की का भेष बनाकर वहां से जेवरात चोरी करके ले जाना। सानिया ने ही घटना से एक दिन पहले हरीश को घर की लोकेशन भेजी। लड़की का भेष बनाने के लिए नकली बाल (विग) व चप्पल और बैग खरीदा। लेडिज काला प्लाजो व कुर्ता सांगानेर से 700 रुपए में खरीदा था। चोरी किया गया माल आरोपियों के पास से बरामद कर लिया गया है।
इन की हुई गिरफ्तारी
- सानिया(21) पुत्री जनक कुमार निवासी प्लाट नम्बर 44 सिंधी कॉलोनी थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व।
- हरीश कुमार(28) पुत्र दौलत सिंह निवासी नेक पुर थाना उच्चेन जिला