यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटेंगे तो बटेंगे वाले बयान का आरएसएस ने समर्थन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक बैठक के दौरान मथुरा पहुंचे आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, हिंदुओं को तोड़ने के लिए कई शक्तियां काम कर रही हैं। सीएम योगी के कटेंगे तो बटेंगे के सवाल पर दत्तात्रेय बोले, जातियों और विचारधारा के नाम पर हिंदुओं को बांटा जा रहा है। मुसलमानों में भी बहुत से लोग हैं जो वक्फ बोर्ड से त्रस्त हैं। उन्होंने कहा, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाना चाहे हैं, हमसे मिलना भी नहीं चाहते, हम तो सबसे मिलते हैं। हमारी किसी के साथ खींचतान नहीं है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान दत्तात्रेय ने कहा, लव जिहाद से समाज में समस्या हो रही है। लड़कियों को लव जिहाद के प्रति जागरूक करें। हमारे समाज की बहन-बेटियों को बचाना हमारा काम है। केरल में 200 लड़कियों को लव जिहाद से बचाया गया है। दत्तात्रेय बोले-ओटीटी को लेकर कानून और नियम आने चाहिए। बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के लिए भारत सरकार ने कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, दुनिया में कहीं भी किसी भी हिंदू को दिक्कत है तो वो मदद के लिए रत की तरफ ही देखता है।
Kiwi Benefits: आप भी जानकार हो जाएंगे हैरान……’Kiwi खाने के क्या हैं फायदे….
कुंभ में संघ करेगा सहयोग
2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय ने कहा, कुंड धार्मिक ही नहीं सांस्कृतिक आयोजन भी है। उन्होंने कहा, सीएम योगी ने मोहन भागवत से मुलाकात में कुंभ में सहयोग के लिए अनुरोध किया था। संघ कुंभ में सहयोग करेगा। उन्होंने आगे कहा, संघ कुछ ऐसे आयोजन करे जो एक संदेश जाए। अभी हाल ही में बांग्लादेश के हालातों पर दत्तात्रेय होसबाले बोले, बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के लिए केंद्र सरकार ने कदम उठाए हैं। दुनिया में कहीं भी किसी भी हिंदू को दिक्कत है तो वो मदद के लिए भारत की तरफ ही देख रहा है।
मुंबई में जगह-जगह लगाए गए ‘बटेंगे तो कटेंगे’ संदेश वाले पोस्टर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अभी से छा गए हैं। मुंबई के कई इलाकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और ”बंटेंगे तो कटेंगे” संदेश वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर में ”बंटेंगे तो कटेंगे” और ”एक रहेंगे, तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे” के संदेश लिखे हैं। लाल रंग से लिखे संदेश वाले पोस्टर भगवा, पीले और हरे रंग के संयोजन वाले हैं।